समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान समेत उनकी पत्नी और बेटे को भेजा गया जेल    

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान समेत उनकी पत्नी और बेटे को जेल भेज दिया गया है। फ़र्ज़ी दस्तावेज मामले में आजम खान और उनके परिवार को जेल हुआ है। उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब वह और उनके परिवार वाले 2 मार्च तक जेल में ही रहेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, आजम खान ने अदालत के सामने सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वालों में उनकी पत्नी तंजीन और बेटे अब्दुल्ला भी शामिल हैंष अदालत ने उन्हें 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वो अदालत के सामने पेश नहीं हो रहे थे, लिहाजा उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।