‘उस’ पुलिस को ‘सलाम’, जिसने खुद की जान जोखिम में डालकर, बचाई ‘वृद्ध’ की जान

 

मुंबई: पुलिस के नाम ऑनलाइन – मुंबई पुलिस को हमेशा उनके काम की वजह से सराहा जाता है. एक बार फिर से मुंबई पुलिस ने एक सराहनीय काम करके दिखा दिया है. मुंबई की आरे कॉलोनी स्थित एक नाले में बह रहे वृद्ध को बचाने के लिए मुंबई पुलिस कांस्टेबल ने अपनी जान दांव पर लगाकर, वृद्ध की जान बचा ली. इस बहादुर पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम विशाल पाटिल है. विशाल पाटिल ने तेज बहते पानी में वृद्ध को देखते ही, बिना सोचे पानी में छलांग लगा दी थी.

गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरे कॉलोनी में नाले में एक बुजुर्ग गिर गए हैं. इसके तुरंत बाद वहां एक मोबाइल वैन भेजी गई. इस वैन में विशाल पाटिल मौजूद थे. वहाँ पहुँचने पर पाटिल ने देखा कि एक बुजुर्ग नाले की पानी की धारा के साथ बह रहे हैं. यह देख अपने जीवन की परवाह किए बिना सीधे नाले में कूद गए. यह नजारा देख सभी आश्चर्यचकित हो गए व विशाल की बहादुरी की सराहना करने लगे. पाटिल ने वृद्ध को अपने कंधे पर लिया और उसे सुरक्षित बाहर निकाला.

हालाँकि लोगों की जान की रक्षा करना उनके जॉब का हिस्सा है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी जान पर खेल कर बुजुर्ग की जान बचाई, वाकई में काबिलेतारीफ है.