नमक और फिटकरी नहीं आम, वास्तु दोष दूर करने में भूमिका खास 

 नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : जिस घर में हम रहते हैं, वहां जाने-अनजाने में कई नकारात्मक शक्तियां परेशान कर देती हैं। फिर वहां रहने वाले समझ नहीं पाते कि आखिर हो क्या रहा है। ऐसे में साधारण समझी जानी वाली कुछ चीजें बहुत काम की सिद्ध हो जाती हैं। जैसे साबुत नमक,  वास्तु शास्त्रीय उपयोग-साबुत नमक स्वास्थ्य के लिए तो उपयोगी है ही ,साथ-साथ वास्तु दोष निवारण के लिए भी बहुत प्रभावी उपाय है।

– हल्के गर्म पानी में साबुत नमक की कुछ  डली डालें और उस पानी से पूरे घर में पोंछा लगाएं। थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से पुनः पोंछा लगाएं। ऐसा दो-तीन बार करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा जागृत हो जाएगी।

– यदि शौचालय गलत दिशा में है तो एक कांच के कटोरे में थोड़ा  साबुत नमक रखें। दो महीने बाद उसे डस्टबिन में डाल दें और फिर नया नमक रख दें। यह प्रक्रिया अपनाने पर शौचालय का वास्तु दोष समाप्त हो जाएगा।

– यदि आपके घर में बिजली का मीटर और तारों की  स्थिति साउथ-ईस्ट में नहीं है तो उस क्षेत्र में साबुत नमक बिजली के मीटर के आस पास रख दें।

– यदि घर में किसी कोने में वास्तुदोष हो और निगेटिव एनर्जी का प्रभाव बढ़ गया हो,उस कोने में सेंधा नमक का एक बड़ा टुकड़ा उस दिशा में कांच या प्लास्टिक की प्लेट में रख देने से बहुत लाभकारी होता है।

बड़े काम की फिटकरी : मकान में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए किसी शीशे की प्लेट में कुछ छोटे-छोटे फिटकरी के टुकड़े आदि खिड़की या दरवाजे या बालकनी के पास रख दें तथा उन्हें हर महीने नियम से बदलते रहें, तो वास्तुदोष से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा घर के प्रत्येक कमरे में तथा कार्यालय के किसी कोने में रख देने से वहां का वास्तु दोष कुछ हद तक कम हो जाता है।

-घर में प्रवेश के समय यदि आपको कुछ अच्छा नहीं लगता है तो ड्राइंग रूम अथवा मुख्य द्वार के पीछे कांच की प्लेट में गुलाबी फिटकरी रखें। तुरंत फायदा दिखने लगेगा।

– बुरे स्वप्न आते हैं तो अपने सिरहाने की ओर किसी स्टूल पर कांच की प्लेट में गुलाबी फिटकरी का आधा किलो का टुकड़ा रख दें। अंतर स्वयं महसूस करें।

-यदि आपका बालक पढ़ाई में कमजोर है अथवा उसका मन एकाग्र नहीं होता है तो उसकी पढ़ने की मेज पर या उसके कमरे में  एक गुलाबी फिटकरी और एक सफेद फिटकरी का टुकड़ा कांच की प्लेट में रख दें।