पेश हुईं साध्वी प्रज्ञा, हर दिन पेशी से मांगी राहत

भोपाल. ऑनलाइन टीम : मालेगांव ब्लास्ट केस में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सोमवार को मुंबई स्थित एनआईए के स्पेशल कोर्ट में पेश हुई हैं। कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को हर दिन कोर्ट में उपस्थित रहने के लिए कहा था। खराब स्वास्थ्य की वजह से साध्वी प्रज्ञा कोर्ट में नहीं पेश हो रही थी। सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर निकलते वक्त साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया को बताया कि कोर्ट ने उनसे कहा कि जब भी जरूरत होगी, उन्हें पेशी के लिए बुलाया जाएगा, जवाब में उन्होंने कहा कि जब भी समन भेजा जाएगा, वह सुनवाई के लिए हाजिर हो जाएंगी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नियमित पेशी से छुट्टी भी मांगी।

साध्वी प्रज्ञा ने बताया कि पिछली सुनवाई पर वह कोर्ट में पेश नहीं हो सकी थीं, क्योंकी बीमार होने के चलते वह दिल्ली एम्स में एडमिट थीं। मुझे स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें हैं, जो कांग्रेस की देन हैं।  बता दें कि 2008 मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा आरोपी हैं। स्वास्थ्य कारणों की वजह से वह जमानत पर हैं। मुंबई स्थित स्पेशल एनआईए कोर्ट में केस की सुनवाई चल रही है। आरोपियों की कोर्ट में पेशी के बाद सुनवाई कल तक के लिए स्थगित हो गई है।

याद रहे 29 सितंबर 2008 में मालेगांव के मस्जिद के बाहर धमाका हुआ था। विस्फोटक एक बाइक में रखा हुआ था। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी और 100 के करीब लोग घाययल हुए थे। जांच के दौरान इसमें साध्वी प्रज्ञा का नाम आया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से टिकट दे दिया था, जिसका काफी विरोध हुआ था। साध्वी प्रज्ञा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को हरा कर चुनाव जीत गई थी।