Sachin Vaze | निलंबन के समय भी मैं जांच करता था, चांदीवाल आयोग के सामने वाझे का खुलासा

मुंबई : Sachin Vaze | मैं निलंबित था उस दौरान भी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) दल नहीं बल्कि देश के अन्य कुछ जांच यंत्रणा के जांच कार्य में मैं शामिल हुआ, ऐसा खुलासा निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे (Sachin Vaze) ने सोमवार को न्या. कैलास चांदीवाल आयोग (Justice. Kailas Chandiwal Commission) के सामने किया।

 

पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने सोमवार को एकबार फिर से चांदीवाल आयोग (Chandiwal Commission) के सामने हाजिर हुए। इस मके पर उनके वकील गिरीश कुलकर्णी (Adv Girish Kulkarni) ने सचिन वाझे से कुछ सवाल पूछे। उसके उत्तर में सचिन वाझे ने कहा कि निलंबन के समय में मैं मुंबई पुलिस मुख्यालय (Mumbai Police Headquarter) से जुड़ा था, कई जांच में मुझसे इसतरह से मदद ली गई थी जैसे मैं अभी सेवा प्रदान ही कर रहा हूं। घटनास्थल का पंचनामा करना, संबंधित का जवाब दर्ज करना, संदिग्ध और गवाह की जांच करने का काम मैं करता था।

 

पत्रकार अर्णव गोस्वामी (Arnav Goswami) की गिरफ्तारी (Arrest) के समय रायगड पुलिस (Raigad Police) ने मेरी मदद ली थी। यह मैंने मुंबई सह पुलिस आयुक्त के निर्देश पर किया था।

 

 

 

 

Chandrakant Patil | भाजपा में जो-जो संयम रखते हैं, उन्हें ‘सब्र का फल मीठा है’ का अनुभव होता है- चंद्रकांत पाटिल

 

Pune News | कोरोना का असर कम होने के बाद ऑनलाईन शिक्षा के लिए टैब खरीदने की हड़बड़ी

 

Pune News | रेल, कोयला और खनन राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने चालीसगांव-धुले मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी