सचिन वाझे मामला : देवेंद्र फडणवीस ने किया बड़ा खुलासा, बोले- जब मैं मुख्यमंत्री था तब शिवसेना के कई नेता …’

मुंबई : ऑनलाइन टीम –

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है। वाजे की गिरफ्तार के बाद राज्य में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य सरकार पर निशाने साधना शुरू कर दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकार पर वाजे को बचाने और सस्पेंड होने के बाद बहाल करने के आरोप लगाए हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सचिन वाजे मामले में कहा है कि जिस प्रकार से मामले में तथ्य सामने आ रहे हैं, मुझे लगता है कि इन सब से सरकार पर भी सवाल खड़ा होता है। ये एक गंभीर मामला है। हम जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे थे लेकिन राज्य के सीएम और गृह मंत्री उसको बचाने का काम कर रहे थे।

फडणवीस ने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है। अभी सिर्फ एक ही मामले की जांच हुई है। अभी बहुत कुछ सामने आने वाला है। सचीन को हाईकोर्ट ने सस्पेंड किया है। वो 16 साल तक सस्पेंड था। मेरे कार्यकाल में कुछ शिवसेना के नेताओं ने उसको बहाल करने की बात कही थी लेकिन जब मैंने बात की तो पता चला कि उसको कोर्ट से सस्पेंड किया गया है।

फडणवीस ने कहा कि यह उद्धव ठाकरे-नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार पर भी सवालिया निशान लगाता है, जो वाजे को बचा रही है। फडणवीस ने कहा कि वाजे को अपराध खुफिया इकाई में तैनात किया गया था जो अपराध शाखा का संवेदनशील और अहम अंग है। इसकी अगुवाई करने वाले निरीक्षक स्तर के अधिकारी का तबादला कर वाजे को इसका जिम्मा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि वाजे सिर्फ सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) होने के बावजूद सीआईयू का हर मामला देख रहे थे, क्योंकि उन्हें यकीन था कि सत्तारूढ़ शिवसेना का उन्हें समर्थन मिला हुआ है।

इस बीच प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि वाजे ने राज्य की छवि को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है। उन्होंने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि कल तक राज्य के मुख्यमंत्री जिस पुलिस अधिकारी का बचाव कर रहे थे, उन्हें एनआईए ने आतंकवाद की साजिश के मामले में गिरफ्तार किया है। शिवसेना उस व्यक्ति का समर्थन कर रही है, जो उद्योगपतियों को नुकसान पहुंचाना चाहता है और शांति भंग करना चाहता है।’ पाटिल ने कहा कि लोग विस्फोटक से लदी गाड़ी और उसके मालिक मनसुख हिरन की मौत के सिलसिले में कई सवालों के जवाब जानना चाहते हैं।

इसके अलावा बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने भी आरोप शिवसेना नेताओं पर वाजे के साथ कारोबार में शामिल होने के आरोप लगाए हैं। रविवार को सोमैया ने कहा ‘मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के 6 से ज्यादा कारोबार हैं। मल्टीबिल्ड इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, टेकलीगल सॉल्युशन्स प्राइवेट लिमिटेड, डीजीनेक्स्ट मल्टीमीडिया लिमिटेड और अन्य। इनमें बिजनेस पार्टनर कौन है। इस दौरान उन्होंने शिवसेना के दो नेताओं संजय मशेल्कर और विजय गवाई के नाम लिए।