साद फाउंडेशन ने बांटी अंध- दिव्यांगों के साथ दिवाली की खुशियां

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन –  हर साल की तरह इस साल भी साद सोशल फाउंडेशन की ओर से आकुर्डी के खंडोबा मंदिर सांस्कृतिक हॉल में पिंपरी चिंचवड शहर के अंध-दिव्यांग बंधुओं और उनके परिवारों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी। फाउंडेशन के अध्यक्ष व शिवसेना के नेता इरफान सय्यद की अगुवाई में आयोजित इस समारोह में एक हजार अंध-दिव्यांग परिवारों को दिवाली की मिठाई और जरूरी सामान बांटा गया।
इस मौके पर निगडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील टोणपे, साद सोशल फौंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ. महेश शेटे, जनरल सेक्रेटरी प्रविण जाधव, कार्याध्यक्ष परेश मोरे, संगठक राहुल कोल्हटकर, उद्योगपति भीमसेन अगरवाल, अरविंद सोलंकी, किसन बावकर, निरंजन अग्रवाल, भारत सरकार वित्त मंत्रालय सलाहकार अशोककुमार पगारिया, मातोश्री पतसंस्था के निदेशक पांडुरंग कदम, शाकीर जेनेडी, उद्यमी संजय सोलंकी, पुणे जिला शिवसेना उपप्रमुख निलेश मुटके, रमेश चौधरी, दिनकर शेट्टी, संदिप मधुरे, रवि घोडेकर, प्रमोद मामा शेलार, प्रदीप धामणकर आदि मौजूद थे।