एस श्रीसंत जल्द करेंगे क्रिकेट में वापसी, बैन हो जायेगा खत्म

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल एस श्रीसंत जल्द क्रिकेट में वापसी करेंगे। ऐसी जानकारी बीसीसीआई लोकपाल डीके जैन ने दी है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के स्‍पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए दागी तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का प्रतिबंध अगले साल अगस्‍त में समाप्‍त हो जाएगा। बता दें कि श्रीसंत पर सात साल का प्रतिबंध लगा था। जिसमें से वह 6 साल पूरे कर चुके हैं। 36 साल के श्रीसंत पर बीसीसीआई ने अगस्‍त 2013 में प्रतिबंध लगा दिया था।

गौरतलब हो कि श्रीसंत के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्‍थान रॉयल्‍स के उनके साथी अजित चंडीला और अंकित चव्‍हाण पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। मगर इस साल 15 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अनुशासनात्‍मक समिति के निर्देश को दरकिनार कर दिया था।श्रीसंत की उम्र 35 पार हो चुकी है और तेज गेंदबाज के रूप में उनका करियर लगभग समाप्‍त हो चुका है। बता दें कि 28 फरवरी को बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि श्रीसंत पर लगा बैन कानून के अधीन है और उन्‍होंने मैच को प्रभावित करने का प्रयास किया था।

कैसे हुआ था फिक्सिंग –
श्रीसंत ने दूसरे ओवर में 14 रन खर्च करने की फिक्सिंग की थी। इसके बदले में उन्‍होंने 10 लाख रुपए दिए गए। श्रीसंत 2011 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए मैच खेला था।