जस्टिस बोबडे होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस! CJI रंजन गोगोई ने कानून मंत्री से की सिफारिश

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- देश के महत्वपूर्ण अयोध्या केस की सुनवाई कर रहे CJI रंजन गोगोई इस साल 17 नवंबर को रिटायर हों रहे हैं. उनके बाद सुप्रीम कोर्ट के अगले CJI की बागड़ोर किसके हाथों में आएगी, यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. लेकिन अब इस सवाल से पर्दा उठता हुआ दिखाई दे रहा है. क्योंकि भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन (CJI)  रंजन गोगोई ने न्यायमूर्ति एसए बोबडे की उनके उत्तराधिकारी के रूप में सिफारिश की है.

 

कानून मंत्री को भेजा सिफारिश पत्र
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोगोई ने गुरुवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को इस संदर्भ में एक पत्र लिखा है, जिसमें न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की है.न्यायमूर्ति बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल, 2021 तक सीजेआई के रूप में एक वर्ष और पांच महीने का होगा।

बता दें कि CJI ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु को वर्तमान 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का प्रस्ताव भी रखा था.

18 नवंबर को ले सकते हैं शपथ!
यदि एसए बोबडे के नाम पर सर्वसम्मति बन जाती है, तो वे देश के अगले चीफ जस्टिस के रूप में 18 नवंबर को शपथ ग्रहण कर सकते हैं. जस्टिस बोबडे 47 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. चर्चा है कि जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल 2021 तक मुख्य न्यायाधीश रहेंगे.

बेहद मायने रखती है गोगोई की सिफारिश
हालांकि CJI गोगोई द्वारा की गई यह सिफारिश बेहद मायने रखती है, क्योंकि नियमानुसार रिटायर होने से लगभग एक महीने पहले, सिटिंग जस्टिस अगले CJI या अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश भेजते हैं.

गोगोई 17 नवंबर होंगे सेवानिवृत्त
3 अक्टूबर, 2018 को भारत के 46 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने वाले गोगोई इस वर्ष 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे.उन्होंने अयोध्या शीर्षक विवाद और असम के राष्ट्रीय रजिस्टर सहित महत्वपूर्ण मामलों में सर्वोच्च न्यायालय का नेतृत्व किया है।

SA बोबड़े का अब तक का कार्यकाल
एस ए बोबड़े, दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं, जो  मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं और कई महत्वपूर्ण पीठों का हिस्सा रहे हैं।

24 अप्रैल, 1956 को नागपुर में जन्मे बोबडे सुप्रीम कोर्ट के जज हैं और साथ ही वो महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई और महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर के चांसलर भी हैं और 23 जून 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

 

visit : punesamachar.com