Rupali Chakankar | शौचालय इस्तेमाल करने के लिए 7 रुपये’, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा चाकणकर ने शिकायतवाली ट्वीट पर तुरंत दिया रिस्पॉन्स

पुणे : Rupali Chakankar | आम लोगों के दैनिक जीवन में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता। इसलिए घर के नल में आनेवाले पानी से लेकर सार्वजनिक शौचालय को लेकर होनेवाली असुविधा को लेकर हमेशा शिकायत करना पड़ता है। हालांकि आपके हर शिकायत की दखल ली जाए, ऐसा नहीं होता है। हालांकि एक युवक द्वारा ट्वीट पर दी गई जानकरी की दखल राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर (Rupali Chakankar) ने ली है।

 

पुणे जिले (Pune District) के आंबेगांव तालुका के मंचर एसटी स्टैंड (Manchar ST Stand) (410503) स्थित महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल मंचर (MSRTC Manchar) स्थित सुलभ शौचालय में महिलाओं को होनेवाली परेशानी को इस युवक ने ट्विटर के माध्यम से बताया। यहाँ पर शौचालय इस्तेमाल के लिए आने वाली हर महिला से पुरुष कर्मचारी जबरदस्ती पैसे लेता था और असभ्य भाषा का इस्तेमाल करता था। इस शौचालय में महिला कर्मचारी नहीं है। संबंधित पुरुष कर्मचारी महिला से शौचालय इस्तेमाल करने के लिए 7 रुपये लेता था, पैसे देने से मना करने पर महिला से असभ्य भाषा में बात करता था। इस तरह की शिकायत तेजस पडवल (Tejas Padwal) ने की है।

 

तेजस ने अपने ट्वीट में महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर (Rupali Chakankar), परिवहन मंत्री अनिल परब (Anil Parab), गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse Patil) और मुख्यमंत्री को मेंशन किया है। इस ट्वीट पर चाकणकर ने तुरंत रिस्पॉन्स दिया है। साथ ही रुपाली चाकणकर ने जवाब देते हुए कहा कि आज ही इसकी दखल ली जाएगी। इसलिए अब संबंधित शौचालय चालक य वहां के ठेकेदार पर क्या कार्रवाई होगी, यह देखना बाकी है।

 

 

 

Pune Corona News | पौने दो साल बाद कल पुणे में कोरोना से एक भी मौत नहीं

 

Pune News | पुणे के कोथरूड में जंगली जानवर ‘गौर’ की मृत्यु पर उच्च न्यायालय ने ली दखल