मेरे पार्टी छोड़ने की अफवाह फैलाई जा रही : पंकजा मुंडे

मुंबई, 27 जनवरी- मराठवाड़ा इलाके में पानी की समस्या को हल करने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे सोमवार को  एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठी हैं. जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जारी इस सांकेतिक अनशन में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए. इस दौरान पंकजा ने फिर एक बार स्पष्ट किया कि वे पार्टी से नाराज नहीं हैं और किसी भी हाल में भाजपा नहीं छोड़ रही हैं. पंकजा ने अपने समर्थकों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा है. पंकजा मुंडे ने बताया कि मराठवाड़ा में पीने के पानी की समस्या विकट है. इस समस्या को दूर करने के लिए पिछली सरकार ने ङ्गमराठवाड़ा ग्रिड योजनाफ शुरू की थी. उनका सांकेतिक आंदोलन सिर्फ इस योजना को बचाने के लिए हैं. पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि सरकार इस योजना को बंद करने जा रही है.
सरकार का ध्यान खींचने के लिए धरना
पंकजा मुंडे ने कहा कि वह इस आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर उन्हें मराठवाड़ा में पानी की समस्या के बारे में जानकारी देंगी. पंकजा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 100 दिन भी पूरे नहीं किये हैं, इसलिए सरकार के विरोध का सवाल ही नहीं है. उनका मकसद सरकार का इस महत्वपूर्ण समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करना है.
कई भाजपा नेता अनशन में शामिल
पंकजा मुंडे ने कहा कि उद्धव ठाकरे संवेदनशील नेता हैं, इसलिए वह मराठवाड़ा पानी की समस्या पर जरूर ध्यान देंगे. इस अनशन में उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े, प्रदेश भाजपा महासचिव सुजीतसिंह ठाकुर, सांसद प्रीतम गोपीनाथ मुंडे, विधानसभा के विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस, प्रवीण दरेकर आदि शामिल हैं.