‘तांडव’ पर बवाल… लखनऊ पुलिस के 4 अधिकारी  वेब सीरीज के डायरेक्टर और स्टारकास्ट से करेंगे पूछताछ, मुंबई रवाना 

लखनऊ. ऑनलाइन टीम : सैफ अली खान-डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज ‘तांडव’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है। दर्शकों का आरोप है कि इसमें भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है। वेब सीरीज पर विवाद पहले एपिसोड के ही एक सीन पर है, इसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव बने नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं, “आखिर आपको किससे आजादी चाहिए.” उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, “नारायण-नारायण, प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं।”  एक और विवादित डायलॉग यह है कि कॉलेज का एक युवा लड़की से कहता है, “जब एक छोटी जाति का आदमी एक ऊंची जाति की औरत को डेट करता है न तो वह बदला ले रहा होता है, सिर्फ उस एक औरत से।”

अमेजन प्राइम की इस वेब सीरीज के डॉयलग को लेकर लखनऊ में दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई शुरू हो गई है। लखनऊ पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों की टीम आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई रवाना हो गई है। वेब सीरीज के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआर दर्ज होने के बाद 4 पुलिस अधिकारी मुंबई गए हैं। ये अधिकारी फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों से पूछताछ करेंगे। दूसरी तरफ, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी वेब सीरीज ‘तांडव’ में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास उड़ाने संबंधी शिकायतों का संज्ञान लिया है और अमेजन प्राइम वीडियो से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है।

थाने में रविवार रात दर्ज एफआईआर में कहा गया कि वेब सीरीज के पहले एपिसोड में हिंदू देवी-देवताओं का गलत चित्रण किया गया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसमें अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल भी किया गया है।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी  ट्वीट कर कहा, ‘तांडव वेब सीरीज में धार्मिक और जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके संबंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।’