मथुरा में बवाल…आरएसएस कार्यालय पर हमला करने वाले 3 हिरासत में, 2 पुलिसकर्मी भी निलंबित 

मथुरा. ऑनलाइन टीम : उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) कार्यालय पर मंगलवार देर शाम करीब 40 से 50 लोगों ने हमला बोल दिया था। कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं।  हमले के आरोप में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 2 पुलिसकर्मी भी निलंबित कर दिए गए हैं।

थाना गोविंदनगर क्षेत्र में कल्याणं करोति के पीछे आरएसएस का कार्यालय केशव भवन है। वर्तमान में यहां निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ दिन से यहां खुले स्थान पर रखी निर्माण सामग्री पाइप और लोहे की सरिया आदि चोरी हो रही थी। सोमवार को संघ कार्यालय पर रहने वाले विद्यार्थियों ने सरिया चोरी करते हुए आजमपुर निवासी एक युवक को पकड़ लिया था।

पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। इसके बाद मंगलवार शाम करीब 4:15 बजे आजमपुर से एक समुदाय के करीब चार-पांच दर्जन युवक और महिलाओं ने केशव भवन पर हमला बोल दिया। इन लड़कों को हमलावर दल निर्दोष बता रहे थे तथा पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। आरोप है कि दफ्तर में मौजूद कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गई। उस समय भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल और महामंत्री राजू यादव श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के सिलसिले में संघ कार्यालय पर मौजूद थे।

इस संबंध में भाजपा महानगर महामंत्री राजू यादव ने संघ कार्यालय में घुसकर मारपीट और पथराव करने की नामजद तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने दूसरे पक्ष पर जानबूझकर बवाल कराने के प्रयास का आरोप लगाया है। एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना गोविंदनगर में मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है।