वर्ल्ड कप में दिखेगा भारतीय ओपनर्स का दम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्‍ड कप 2019 के आगाज होने में अब बस कुछ दिन बाकी हैं। अब तक का रिकॉर्ड देखने के बाद लगता है कि हमेशा की तरह इस बार भी किसी भी टीम की जीत का दारोमदार उसके ओपनर्स पर होगा। रिकॉर्ड के मुताबिक, 2015 वर्ल्‍ड कप के बाद से दमदार प्रदर्शन करने वाले ओपनिंग बल्‍लेबाजों की बात करें तो भारत के रोहित शर्मा और शिखर धवन, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, इंग्‍लैंड के जेसन रॉय और न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का दबदबा रहा है।

Image result for rohit and dhawan

बात करें 2015 वर्ल्ड कप की तो भारतीय टीम ने पिछले चार साल में अपने दमदार प्रदर्शन से दुनियाभर में तहलका मचाया है, जिसमें रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी का अहम योगदान रहा है। 2015 में भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से मिली हार के साथ खत्‍म हुआ था। तब से रोहित और शिखर की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में जो धमाल मचाया है। टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ ने 71 मैचों की 71 पारियों में 61.12 के औसत 3790 रन बनाए हैं, जो कि रिकॉर्ड है। जबकि उनके जोड़ीदार धवन ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने 67 मैचों की इतनी ही पारियों में 45.20 के औसत से 2848 रन (8 शतक) बनाए हैं।

Image result for rohit and dhawan

2015 वर्ल्‍ड कप के बाद वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले ओपनर्स की बात करें तो यहां भी रोहित शर्मा का दबदबा दिखाई देता है। वह अब तक 15 शतक के साथ नंबर 1 पर हैं। मौजूदा वर्ल्‍ड कप इंग्‍लैंड में हो रहा है और यहां भारतीय जोड़ी में से शिखर धवन का बल्‍ला जबर्दस्‍त चलता है। उन्‍होंने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में पांच मैचों में 90.75 के औसत से 363 रन (2 शतक) जमाये थे।