पार्टी में पार्थ पवार को दबाये जाने पर रोहित पवार ने दी प्रतिक्रिया; कहा…….. 

सोलापुर/मुंबई, 27 नवंबर : राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार के परिवार में पार्टी पर नियंत्रण को लेकर विवाद न हो फिर भी इसकी चर्चा रहती है ।  पॉवर ट्रेडिंग पुस्तक में इसका जिक्र किया गया है।  साथ ही पार्टी पर नियंत्रण को लेकर विधायक रोहित पवार को मजबूत किये जाने का दावा किया गया  है।  उपमुख्यमंत्री अजीत के   पुत्र पार्थ पवार को दबाये जाने का चौंकाने वाला खुलासा इस पुस्तक में किया गया है।  इन दावों पर रोहित पवार ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।

रोहित पवार ने कहा है कि पुस्तक कोई भी हो  फिर भी वह लिखने वाले के दिमाग से लिखा जाता है।  मेरे लिए परिवार महत्वपूर्ण है।  यह रिश्ता लिखे गई बातों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। सोलापुर में फडकूले सभागृह में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित पवार बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज कौन सी समस्या है इसे पढ़ने में मेरा अधिक समय जाता है।  ऐसे में यह जो पुस्तक है उसका मैंने केवल कवर पेज देखा है।  अंदर क्या लिखा है उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। पुस्तक में अन्य कई बातें लिखी है।  उन्हें यह जानकारी कहा से मिली यह पुस्तक लिखने वाले व्यक्ति से पूछना चाहिए।
पुस्तक में   क्या लिखा है

राज्य में शिवसेना और राष्ट्रवादी करीबी बढ़ने लगी है।  इसे लेकर  देवेंद्र फडणवीस की राष्ट्रवादी के एक नेता से चर्चा हुई है।  इस दौरान उस नेता ने देवेंद्र फडणवीस से कहा कि अजीत पवार आपके साथ सरकार बना सकते है।  उनका शिवसेना के साथ गठबंधन करने का विरोध है।  अजीत  पवार शिवसेना के साथ जाने को इच्छुक नहीं है।  सुप्रिया सुले के साथ अजीत पवार का शीतयुद्ध चलता है।  अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार को दबाया जा रहा है और रोहित पवार को मजबूत बनाया जा रहा है। इस पुस्तक में लिखा है कि इसी वजह से नाराज अजीत पवार ने इस नेता को फडणवीस के पास भेजा था।

प्रियम गांधी ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि पवार परिवार में कोई विवाद नहीं है।  लेकिन पार्टी पर किसका कमांड हो इस मुद्दे पर भी पवार परिवार में अनबन नहीं है।  लेकिन पार्थ पवार को जिस तरह से सपोर्ट मिलना चाहिए था वैसा सपोर्ट नहीं मिला।  ऐसे में पवार परिवार में विवाद नहीं है लेकिन कुछ अनबन के संकेत जरूर मिलते है।