Rohit Pawar | गिरीश महाजन को पैसों का घमंड ; इसलिए तोड़फोड़ की राजनीति करते है ; विधायक रोहित पवार ने साधा निशाना 

जलगांव (Jalgaon News) : Rohit Pawar | कोई भी चुनाव आते ही तोड़फोड़ की राजनीति गिरीश महाजन (Girish Mahajan) पहले शुरू करते है।  पैसों की ताकत के घमंड में वे ऐसा करते है।  इसका इस्तेमाल मतदान के समय किया जाता है।  यह एक तरह से लोकतंत्र के लिए कलंक है।  लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव (Election) लड़ने  पर उनकी असली ताकत जनता के सामने आ जाएगी।  यह निशाना राष्ट्रवादी के युवा नेता विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) ने गिरीश महाजन पर साधा है।

राष्ट्रवादी नेता विधायक रोहित पवार (Nationalist leader MLA Rohit Pawar) आज जलगांव जिले के दौरे पर है।  उन्होंने मुक्ताईनगर के संत मुक्ताई मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किये।  इसके बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे।


भाजपा नेता ने की खड़से की ताकत कम

खड़से परिवार (Khadse Family) के पीछे पड़ी ईडी (ED) की जांच पर  रोहित पवार ने कहा कि एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) बड़े नेता है।  जब वे भाजपा (BJP) में थे तो तब भाजपा नेताओं ने ही उनकी ताकत कम की।  जलगांव जिला परिषद (Jalgaon Zilla Parishad) में भी भाजपा नेता अपनी  ताकत बढ़ाने के लिए बहुजन समाज की  ताकत कम कर रहे  है।  इसका एक कारण है ईडी की जांच।


ईडी नहीं भाजपा के नेता बोलते है

ईडी दवारा आघाडी के नेताओं की जांच जारी है।  इस पर रोहित पवार (Rohit Pawar) ने कहा कि ईडी की जांच महाराष्ट्र (Maharashtra) में ही नहीं बल्कि बाहर के राज्यों में भी चल रही है।  यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।  बदले की राजनीति की जा रही है।  इस जांच पर ईडी (ED) कुछ नहीं बोल रही है बल्कि भाजपा नेता सामने आकर जांच को लेकर ईडी को सबूत देने की बात कह रहे है।

 

संतों का विचार आगे लाने की जिम्मेदारी हमारी

राष्ट्रवादी के नेता विधायक रोहित पवार ने आज मुक्ताईनगर के संत मुक्ताई मंदिर में जाकर दर्शन किया।  दशहरे के दिन भगवा झंडा फहराया।  यह ध्वज जिस धार्मिक स्थल पर जाकर आया वहां प्रेरणा लेने के लिए जाने वाले संत मुक्ताई के दर्शन का हिस्सा है।  समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर आगे जाने का संतों का विचार रहता है।

हमें भी इस विचार को आगे लेकर बढ़ाना  चाहिए।  इस विचार को आगे लेकर जाने की सबकी जिम्मेदारी है।  कोरोना काल में हमें कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी वारी जाना टाल कर संतों दवारा दी गई शिक्षा को अपनाना चाहिए।  इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित वारकरियों के प्रति आभार जताया।

 

 

Ramdas Athawale | आयकर विभाग के छापे से अजीत पवार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा ; रामदास आठवले का बड़ा बयान