आईईएस परीक्षा में रोहन पाटिल राज्यभर में अव्वल

कोल्हापुर : पुणे समाचार – केंद्रीय लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेस (आईईएस) परीक्षा में पेठ वडगांव के रोहन रामराव पाटिल को देश में 44वां स्थान मिला है जबकि वह महाराष्ट्र में प्रथम आए हैं। उन्हें दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है।
आयोग ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कराड तहसील के ओंड के विक्रमसिंह विलास थोरात को देशभर में 57वां स्थान प्राप्त हुआ है। लोकसेवा आयोग की तरफ से 2018 में इसकी लिखित परीक्षा हुई थी। पास हुए उम्मीदवारों का सितंबर-अक्टूबर में इंटरव्यू हुआ था।
511 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें आर्किटेक्‍चर इंजीनियरिंग के 161, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 136, इलेक्ट्रिकल के 108 व अणुविद्युत व दूरसंचार इंजीनियरिंग की 106 सीटें खाली थी। इस सफलता के बाद रोहन को देश भर से बधाई मिल रही हैं। रोहन ने अपनी स्कूली शिक्षा वडगांव हाईस्कूल से की है। रोहन के माता-पिता माध्यमिक स्कूल के शिक्षक हैं।