राबर्ट लेवांडोवस्की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर… फीफा की सूची में रोनाल्डो और मेसी को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : पौलेंड के राबर्ट लेवांडोवस्की ने फुटबॉल के दो दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का अवॉर्ड इस साल अपने नाम कर लिया है। लेवांडोवस्की ने इस सत्र में बायर्न म्युनिख की तरफ से खेलते हुए 55 गोल दागे और टीम को कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ट्रॉफियां जिताई।

फीफा ने वर्चुअल समारोह का आयोजन ज्यूरिएख में किया, लेकिन इसके अध्यक्ष जियान्नी इनफांटिनो उन्हें व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार देने म्युनिख गए। बता दें कि अंतिम सूची में राबर्ट लेवांडोवस्की के साथ लियोनेल मेसी और रोनाल्डो का नाम शामिल था, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए लेवांडोवस्की ने इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। राष्ट्रीय टीमों के कप्तानों, कोचों चयनित पत्रकारों और प्रशंसकों के आधार पर विजेता का चयन किया गया। इससे पहले साल 2018 में क्रोएशिया के लूका मोडरिच ने यह पुरस्कार जीता था और 2008 के बाद से मेसी और रोनाल्डो के अलावा इन्हीं दोनों को यह पुरस्कार मिला है।

लेवांडोव्स्की की जीवनशैली इसके पहले काफी चर्चा में रही है। वे काफी विलासी माने जाते हैं। वे हालांकि जर्मनी में रहते हैं, लेकिन उन्होंने अपना अपार्टमेंट अपने देश पोलैंड में खास तरीके से बनवाया है। करीब 70 करोड़ रुपये की लागत वाला उनका अपार्टमेंट कई तरह की सुविधाओं से भरा हुआ है। इसमें निजी सिनेमा हॉल, गोल्फ सिम्युलेटर, खेल और ट्रेनिंग के लिए विशेष जिम जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक लेवांडोव्स्की कथित तौर पर बायर्न म्यूनिख फुटबॉल क्लब से प्रति सप्ताह 275,000 पॉउंड कमाते हैं। इसके अलावा ये कई ब्रांड के एम्बेसडर भी हैं और उससे भी भारी कमाई करते हैं। सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, रॉबर्ट लेवांडोव्स्की की कुल संपत्ति 2020 में 45 मिलियन डॉलर (तीन अरब) है।