80 जगहों के सीसीटीवी खंगालने के बाद गिरफ्त में आए लूटेरे

पिंपरी। संवाददाता : विभिन्न ब्रांड की सिगरेट डिस्ट्रीब्यूटर के सेल्समैन को पता पूछने के बहाने से रोककर उसके पास से एक लाख 15 हजार 844 रुपए की सिगरेट लूटने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पिंपरी चिंचवड के थेरगांव इलाके में हुई इस वारदात को लेकर वाकड़ पुलिस के डिटेक्शन ब्रांच (डीबी) ने आरोपियों को दबोचने से पहले 80 जगहों के सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाले जाने की जानकारी सामने आयी है। 
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम अतुल चंद्रकांत निसर्गंध (20), ओंकार ऊर्फ बाबू नंदकुमार वैराट (19), अँथोनी डॅनियल अरकस्वामी (20), राहुल प्रदीप शिंदे (24, सभी निवासी घरकुल, चिखली, पुणे), विकास पोपट वायकर (21, निवासी च-होली, पुणे) है। उनके खिलाफ रोशन रमेश वाधवानी (39, निवासी पिंपरी, पुणे) ने वाकड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अदालत ने आरोपियों को 10 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है।
पुलिस के मुताबिक वाधवानी का पिंपरी कैम्प के शगुन चौक में बॉम्बे स्टोअर्स नाम की दुकान है। उनके पास विभिन्न ब्रांड की सिगरेट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप है।27 दिसंबर की सुबह उनका सेल्समैन आशिष हरले दोपहिये से सिगरेट की डिलीवरी देने मारुंजी जा रहा था। थेरगांव के पास आरोपियों ने उसे पता पूछने के बहाने से रोका। इसके बाद उससे मारपीट करते हुए उसके पास से एक लाख 15 हजार 844 रुपये की सिगरेट से भरी बैग छीन ली। जब यह वारदात हुई तब वाधवानी किसी कामवश मुंबई गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने को वाकड़ पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस मामले की जांच में जुटी वाकड़ पुलिस की डीबी की टीम ने रोजवूड होटल थेरगाव, बिर्ला हॉस्पिटल, चिंचवड जकातनाका, बिजलीनगर पानी की टँकी, खंडोबा माल चौक, थरमैक्स चौक, कस्तुरी मार्केट, कृष्णानगर मार्ग से चिखली तक के इलाकों के करीबन 80 जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाले। डीबी के सहायक पुलिस निरीक्षक हरीश माने ने बताया कि, फूटेज औऱ मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। उनसे दो दोपहिये और लूटे गए सिगरेट आदि एक लाख 35 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।