Road Accident in Solapur | सोलापुर के सांगोला में भीषण दुर्घटना ; घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत, 9 जख्मी 

सोलापुर (Solapur News), 3 अगस्त : सोलापुर में फोर व्हीलर और मालवाहक ट्रक में  भीषण दुर्घटना (Road Accident in Solapur ) हुई।  इस भीषण दुर्घटना (Road Accident in Solapur ) में तीन लोगों की मौत (Death) हो गई।  जबकि 9 लोग जख्मी हो गए।  यह घटना सोलापुर (Solapur) के सांगोला मिरज रोड पर घटी।  यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटना में फोर व्हीलर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।  इसमें तीन लोगों की जान चली गई।

 

घटना में फोर व्हीलर चालक सहित दो छोटे बच्चे की मौत हो गई।  जबकि फोर व्हीलर में सवार 9 लोग जख्मी हो गए।  इस घटना में कावेरी मनोज हरिजन (Kaveri Manoj Harijan) (उम्र 7 ) और गुड्डी चंद्रकांत मगिरि  (Guddi Chandrakant Magiri) (उम्र 8 ) नामक बच्चों की मौत हो गई।

 

——————————————————————————————————————-

 

Anti Corruption Trap | महाराष्ट्र के परभणी में 55,000 हज़ार की रिश्वत लेते तहसीलदार और कंप्यूटर ऑपरेटर एंटी क्रप्शन के जाल में फंसे

परभणी (Parbhani News), 3 अगस्त : Anti Corruption Trap | रेती के ट्रक पर किसी भी तरह की क़ानूनी कार्रवाई नहीं करने के लिए परभणी (Parbhani) जिले के सोनपेठ में तहसीलदार (Tehsildar) और तहसील कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator) को 55 हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Trap) ने पकड़ लिया है।  इस मामले में तहसीलदार आशीष कुमार बिरादर (Ashish Kumar Biradar) (उम्र 44 ) और निजी व्यक्ति सय्यद इसाक सय्यद रहीम (Syed Isaac Syed Rahim) (उम्र 50 ) को जाल बिछाकर एसीबी (ACB) ने रंगेहाथ पकड़ लिया है। इस मामले में 22 वर्षीय युवक ने परभणी एसीबी (Parbhani ACB) से शिकायत की थी।  शिकायतकर्ता का रेती ढोने का बिज़नेस है।  शिकायतकर्ता के रेती के ट्रक पर रेती ढोने के दौरान किसी भी तरह की क़ानूनी कार्रवाई नहीं करने के लिए तहसीलदार आशीष बिरादर (Ashish Biradar) ने 55 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

 

Daund Crime | दौंड के कुरकुंभ MIDC कंपनी से 75 लाख का केमिकल पाउडर चोरी