रिक्शा चालकों का आरटीओ के सामने धरना प्रदर्शन

पुणे। सँवाददाता –किराया बढ़ाने समेत विविध लंबित मांगों को लेकर ऑटो रिक्शा चालक- मालिक संगठन कृति समिति की ओर से शुक्रवार को पुणे में आरटीओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। पुणे आरटीओ के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अजित शिंदे को संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। लंबित मांगों की पूर्तता न होने की सूरत में रिक्शा चालकों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
इस ज्ञापन में गत चार से पांच साल से ऑटो रिक्शा का किराया नहीं बढ़ाए जाने की ओर ध्यानाकर्षित करते हुए रिक्शा का मीटर टेस्ट रद्द करने, मुक्त ऑटो रिक्शा परमिट बन्द करने, ऑटो रिक्शा स्क्रैप करते वक्त निर्धारित किये जाने वाले बीमा व पासिंग दंड कम करने जैसी कई मांगें की गई हैं। इस प्रतिनिधि मंडल में कृति समिति की महाराष्ट्र इकाई के महासचिव बाबा कांबले, मोटर ट्रांसपोर्ट संगठन के अध्यक्ष बाबा शिंदे, कृति समिति के पुणे जिला अध्यक्ष अशोक सालेकर, राज्य सदस्य आनंद तांबे, जिला महासचिव प्रदिप भालेराव, उपाध्यक्ष दत्ता पाटिल, सुरेश जगताप, प्रकाश झेंडे, गोविंद भोजने, रयेश बागर आदि शामिल थे।