‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेखक के परिजनों को आ रहे फर्जी फोन-पैसे लौटा दो 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक लेखक अभिषेक मकवाना की मृत्यु 27 नवंबर को हुई थी। वो मुंबई के कांदिवली स्थित घर पर मृत पाए गए थे। बताया गया था कि आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली, लेकिन अब इस घटना में नया मोड़ आया है।  दिवगंत कलाकार के परिवार का दावा है कि वो साइबर फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का शिकार थे। अभिषेक मकवाना के परिजनों और करीबी दोस्तों ने चौंकाने वाली बात बताते हुए जानकारी दी कि उनकी मौत के बाद उन्हें परेशान करने के लिए फर्जी कॉल्स आ रही हैं।

इन कॉल्स के जरिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो उनका वो पैसा लौटा दें, जो अभिषेक ने लिया था।  उनका कहना है कि अभिषेक ने लोन लेते वक्त अपने परिवार को गारंटीकर्ता बनाया था।’

अभिषेक के भाई जेनिस का कहना है कि उन्होंने कुछ ई-मेल पढ़े हैं, जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि अभिषेक को किसी फाइनेंशियल जाल में फंसाया था। जेनिस ने आगे यह भी बताया कि अब वे लोग उन्हें बार-बार कॉल कर रहे हैं और गलत बातें बोल रहे हैं। एक नंबर बांग्लादेश का है, एक म्यांमार और बाकी भारत के अलग-अलग राज्यों के हैं।  जेनिस ने कहा,  ई-मेल रिकॉर्ड को देखने के बाद मुझे समझ आया कि पहले मेरे भाई ने एक ऐप के जरिए छोटा लोन लिया, जो बहुत ज्यादा हाई रेट का इंट्रेस्ट ले रहा था, करीब 30 प्रतिशत तक।