घूस लेते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत रिटायर्ड कोतवाल गिरफ्तार

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – जमीन का पुराना 7/12 देने के लिए एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पुणे के वडग़ांव शेरी के पटवारी कार्यालय की महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर और रिटायर्ड कोतवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने पकड़ लिया है। सोमवार की शाम की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों के नाम पूनम विष्णू जानवले (30, निवासी वडग़ांव शेरी, पुणे) और विकास शंकर जोशी (60) हैं। उनके खिलाफ चंदननगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, पूनम वडग़ांव शेरी के पटवारी कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के तौर पर नियुक्त है। जबकि रिटायर्ड कोतवाल विकास जोशी बतौर सहायक के कार्यरत हैं। एसीबी से शिकायत करनेवाले ने अपनी जमीन का पुराना 7/12 पाने के लिए पटवारी कार्यालय में अर्जी दी थी। विकास ने इसके लिए उनसे एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने आज शाम पटवारी कार्यालय में जाल बिछाया। यहां पूनम को जोशी की ओर से रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया। उसने स्वीकार कर लिया कि उसने जोशी के कहने पर ये पैसे लिए थे। इसके अनुसार दोनों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार प्रतिबंध कानून के तहत चंदननगर पुलिस में मामला दर्ज किया गया।