सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की रिटायरमेंट उम्र 60 वर्ष हुई 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कार्यरत जवानों के लिए सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र 60 वर्ष निश्चित की है. सरकार के इस आदेश की जानकारी सोमवार को दी गई. इस सरकारी आदेश के बाद कांस्टेबल से लेकर कमांडेंट तक के हर स्तर पर जवानों की रिटायरमेंट उम्र अब 60 वर्ष हो गई है. इसका सीधा फायदा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में शामिल केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ), इंडो -तिबेट सीमा पुलिस बल व सहस्त्र सीमा बल इन चार बलों को मिलेगा।

कुछ अधिकारियों ने कोर्ट के दरवाजा खटखटाया था 
इन चार दलों में उप महानिरीक्षक पद से लेकर महासंचालक तक के व्यक्ति की रिटायरमेंट उम्र 60 वर्ष हो गई है. इसके अलावा केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल व आसाम राइफल्स के जवान 60 वर्ष में ही रिटायर होते है. इस विरोधाभास को दूर करने के लिए कुछ अधिकारी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.