‘इन’ 4 ऑप्शन में निवेश कर अपना रिटायरमेंट करें सिक्योर, जानें

समाचार ऑनलाइन- हर कोई चाहता है कि उसका बुढ़ापा आराम और सुकून से गुजरे. हालांकि इसके लिए आर्थिक रूप से मजबूत होना आवश्यक है. इसलिए जरूरी है कि रिटायर्मेंट के दौरान खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसा उपलब्ध हो. आज के समय में ऐसे कई निवेश के ऑप्शन हैं, जिनके जरिए आप अपना बुढ़ापा सिक्योर कर सकते हैं.

जानते हैं कुछ ऐसी ही निवेश योजनाओं के बारे में…   

नेशनल पेंशन सिस्‍टम या NPS

निवेश के लिए यह एक अच्छा पर्याय है. इसमें निवेश करने पर आपको इंकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C  के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का फायदा मिल सकता है. इसमें आप भिन्न-भिन्न 6 फंड में निवेश कर सकते हैं. इसमें प्रति वर्ष न्यूनतम 6 हजार रुपये का निवेश किया जा सकता है.

EPF

भविष्य सिक्योर करने के लिए यह भी एक बेहतर निवेश माना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैलरी में से 12 % EPF जमा होता है, जिसकी ब्याज दर 8.65 % है. लेकिन सिर्फ वेतनभोगी ही इसका फायदा लाभ ले सकते हैं।

 PPF

अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको अपने जमा पैसे पर ब्याज प्राप्त होता रहेगा. इसका दूसरा फायदा यह है कि यह इसका ब्याज टैक्स फ्री होता है। आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस से पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं।

रियल एस्टेट

आज के समय में रियल इस्टेट इन्वेस्टमेंट का कारोबार दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसमें नुकसान न के बराबर है. अगर आप आज किसी प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं, तो उसका फायदा आप ताउम्र उठा सकते हैं. जैसे प्रॉपर्टी को किराए पर देने पर, हर माह घर बैठे आपकी आमदनी होती रहेगी. आप जब चाहे तब इसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.