बारहवीं के नतीजे घोषित

पुणे : समाचार ऑनलाईन – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई बारहवीं परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। राज्य के नतीजे 85.88 प्रतिशत आए हुए हैं जो पिछले साल की तुलना में 2.53 से कम है। हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों का उत्तीर्ण का प्रमाण ज्यादा है। नौ विभागीय मंडलों में से कोंकण विभाग 93.23 प्रतिशत नतीजे हासिल कर अव्वल रहा वहीं सब से कम नागपुर विभाग के नतीजे 82.51 प्रतिशत आए हुए हैं। यह जानकारी मंडल की अध्यक्षा शकुंतला काले ने दी।

इस बार मंडल के नौ विभागीय मंडलों से कुल 14 लाख 21 हजार 936 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। उनमें से 8 लाख 42 हजार 919 लड़के तथा 6 लाख 48 हजार 151 लड़कियां थीं। कुल 12 लाख 21 हजार 159 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उनमें 5 लाख 68 हजार 780 लड़िकयां जबकि 6 लाख 52 हजार 379 लड़के हैं। लड़कियों का उत्तीर्ण का प्रमाण 90.25 प्रतिशत है और लड़कों का उत्तीर्ण का प्रमाण 82.40 है।

संकाय अनुसार नतीजे

विज्ञान-92.60

कला-76.45

वाणिज्य-88.28

उच्च माध्यमिक व्यवसाय पाठ्यक्रम-78.93

विभाग के अनुसार नतीजे

पुणे विभाग : 87.88 प्रतिशत
नागपुर विभाग : 82.51
औरंगाबाद विभाग : 87.29
मुंबई विभाग : 83.85
कोल्हापुर विभाग : 87.12
अमरावती विभाग : 87.55
नाशिक विभाग : 84.77
लातुर विभाग : 86.06
कोकण विभाग : 93.23

पुनर्परीक्षार्थियों के नतीजे 26.55

परीक्षा में 67 हजार 901 पुनर्परीक्षार्थी बैठे हुए थे उनमें से 18 हजार 31 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। इसका प्रमाण 26.55 प्रतिशत है।

महत्वपूर्ण

29 मई, बुधवार से अंक पड़ताल तथा फोटाे कॉपी के लिए आवेदन किया जा सकता है। उसके लिए जरूरी आवेदन का नमूना मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अंक पड़ताल के लिए 29 मई से 7 जून तक आवेदन किया जा सकता है। उत्तरपत्रिका की फोटो कॉपी के लिए 29 मई से 17 जून तक आवेदन किया जा सकता है। उत्तरपत्रिका के पुनर्मुल्यांकन के लिए उत्तरपत्रिका की फोटो कॉपी लेना अनिवार्य है।

बारहवीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों की पुनर्परीक्षा जुलाई-अगस्त 2019 में ली जाएगी। तथा परीक्षा में सभी विषयों में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को ग्रेड-अंक सुधार योजना के अंतर्गत जुलाई-अगस्त 2019 तथा फरवरी मार्च 2020 ऐसे दो ही अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।