उप्र बोर्ड की 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित

प्रयागराज, 27 अप्रैल (आईएएनएस)|  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(उप्र बोर्ड) की हाईस्कूल(10वीं) व इंटर(12वीं) परीक्षा 2019 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए।

शिक्षा निदेशक(माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय व बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 10वीं में इस वर्ष 80.07 प्रतिशत, जबकि 12वीं में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है।

उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा टॉप करने वाले गौतम रघुवंशी कानपुर के ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र हैं। 12वीं की परीक्षा में श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की छात्रा तनु तोमर ने टॉप किया है।

10वीं के शीर्ष 10 में 21 छात्र-छात्राएं है, जबकि 12वीं में शीर्ष 10 में 14 छात्र-छात्राएं हैं। 12वीं में दूसरा स्थान गोंडा की भाग्यश्री उपाध्याय ने प्राप्त किया है। तीसरा स्थान प्रयागराज की आकांक्षा शुक्ल को मिला है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद (उप्र बोर्ड) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा 2019 के लिए 58 लाख छह हजार 922 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 10वीं के लिए 31 लाख 79 हजार 347 और 12वीं के लिए 26 लाख 27 हजार 575 परीक्षार्थी थे। परीक्षा के दौरान करीब छह लाख 52 हजार 881 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।