12 वीं में पुणे विभाग का रिजल्ट फिर घटा 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई एचएससी (12 वीं) की परीक्षा के परिणामों की ऑनलाइन घोषणा मंगलवार को हो गई. राज्य की तरह पुणे विभाग के परिणाम में भी गिरावट दर्ज हुई है. पुणे विभाग में 12 वीं के नतीजे 87 .88 फीसदी घोषित हुए हैं. गत वर्ष के परिणाम 89 .58 फीसदी रहे. यानी इस वर्ष 12 वीं का रिजल्ट दो फीसदी से घटा है. इस वर्ष के रिजल्ट में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है. उनकी उत्तीर्णता का प्रमाण 92.88 फीसदी रहा.

12 वीं की परीक्षा में पुणे विभाग से पुरे दो लाख 40 हजार 654 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसमें से परोक्ष में दो लाख 40 हजार 434 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. उनमे से दो लाख 11 हजार 294 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पुणे विभाग में कुल एक लाख तीन हजार 370 छात्राओं ने परीक्षा दी थी उसमे से 96 हजार 12 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. वहीँ एक लाख 37 हजार 64 छात्रों में से एक लाख 15 हजार छात्रों ने सफलता प्राप्त की. लड़कों की उत्तीर्णता का प्रमाण 84 .11 फीसदी रहा जबकि लड़कियों की उत्तीर्णता का प्रमाण 92.88 फीसदी रहा.

पुणे विभाग के रिजल्ट में गत दो सालों से लगातार गिरावट आ रही है. 2017 का रिजल्ट 91.16 फीसदी था जबकि गत साल 89.58 फीसदी रिजल्ट रहा. 2017 की तुलना में इस साल पुणे विभाग के रिजल्ट में चार और गत साल की तुलना में दो फीसदी गिरावट दर्ज हुई है. राज्य में कोकण विभाग के बाद पुणे विभाग रिजल्ट में दूसरे पायदान पर है. इस विभाग में 21 .17 पुनर्परीक्षार्थी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. कुल दस हजार 241 विद्यार्थियों ने इस साल पुनर्परीक्षा दी थी जिसमे से 2168 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पुणे विभाग में परीक्षा के दौरान कॉपी समेत गैरपरकार के कुल 49 मामले सामने आये जिनमे से 13 मामलों का निपटारा होना बाकी है.

पुणे विभाग में सोलापुर अव्वल

पुणे विभाग में शामिल तीन में से सोलापुर जिला अव्वल है. पुरे जिले का रिजल्ट 88 .19 फीसदी रहा. सोलापुर में कुल 52 हजार 814 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 46 हजार 579  विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. अहमदनगर जिले से 62 हजार 340 में से 54 हजार 902 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिले का रिजल्ट 88 .07 फीसदी रहा. पुणे जिले में एक लाख 25 हजार 280 विद्यार्थियों में से एक लाख 9813 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पुणे जिले का रिजल्ट 87 .65 फीसदी रहा.

विज्ञान संकाय का सर्वाधिक रिजल्ट  

पुणे विभाग में विज्ञान संकाय का सर्वाधिक 94 .78 रिजल्ट घोषित हुआ है. उसके बाद कॉमर्स 90 .19 , व्यावसायिक पाठ्यक्रम 81 .07 और आर्टस 75 .25 फीसदी रिजल्ट रहा. पुणे जिले में सायन्स संकाय का 93 .06 , कॉमर्स का 89 .39 , व्यावसायिक पाठ्यक्रम का 81 .33 और आर्टस का रिजल्ट 74 .24 फीसदी रहा. इसी प्रकार से अहमदनगर जिले में क्रमवार 96 .23 , 92 .09 . 78 .61 और 74 .04 फीसदी रिजल्ट रहा. सोलापुर जिले में भी सायंस, कॉमर्स, व्यवसायिक पाठ्यक्रम और आर्ट्स संकाय का रिजल्ट क्रमवार 96 .40 , 92 .92 , 81 .76 और 77 .64 फीसदी रहा.