Restrictions in Pune | पुणे में लगाने होंगे कड़े प्रतिबंध, महापौर मुरलीधर मोहोल ने दी जानकारी

पुणे प्रतिनिधि : पुणे (Restrictions in Pune) में पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या को देखते हुए महापौर मुरलीधर मोहोल (Mayor Murlidhar Mohol) ने शहर में कड़े प्रतिबंध (Restrictions in Pune) लगाने के संकेत दिए हैं। सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता (Press Conference) में उन्होंने यह भी बताया कि संक्रमितों में 80 से 85 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिन्होंने वैक्सीन (Vaccine) के दोनों डोज लिए हुए हैं।

 

मोहोल का कहना है कि संक्रमितों में सौम्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं। फिर भी प्रशासन (Administration) की स्वास्थ्य यंत्रणा (Healthcare) सतर्क है। पाया जा रहा है कि होटल (Hotel), हवाई अड्डे (Airport) पर लापरवाही बरती जा रही है जिस कारण शहर में कड़े प्रतिबंध (Restrictions in Pune ) लगाने पड़ेंगे। मंगलवार को जिले के अभिभावक मंत्री अजित पवार की उपस्थिति में बैठक होने जा रही है जिसमें इस संदर्भ में निर्णय लिया जा सकता है।

 

 

छह से सात दिनों में चौगुना बढ़े मरीज

 

मोहोल (Mayor Murlidhar Mohol) ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीज (Corona patient) बढ़ रहे हैं। इस स्थिति का हमनें जायजा लिया जिसमें पाया गया है कि 27 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच मरीजों की संख्या चौगुना बढ़ गई है। उनमें से 80 से 85 प्रतिशत मरीजों के वैक्सीन के दोनों डोज हुए हैं। भले ही उनमें सौम्य लक्षण है लेकिन वैक्सीन लेकर भी कोरोना (Corona) के जकड़ में आ रहे हैं इसलिए हर एक को सावधानी बरती होगी। 2500 मरीजों में से 346 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

 

प्रशासन की तैयारियां पूरी

 

उन्होंने कहा कि मनपा के दवाखानों में 4 हजार रेमडीसिवर बचे हुए हैं। 1800 बेड हैं और हर एक मिनट को 9500 लिटर ऑक्सिजन तैयार हो रहा है। नौ जगहों पर ऑक्सिजन (Oxygen) का भंडारण किया जा रहा है। जम्बो अस्पताल में भी तैयार पूरी हो चुकी है।

 

 

Pune News | पुणे को कोरोना से बचानेवाली आईएएस अग्रवाल को उत्कृष्ट प्रशासक का सम्मान

Former MLA Mohan Joshi | पुणे में भी 500 स्क्वायर फीट वाले घरों के प्रॉपर्टी टैक्स माफ करे- प्रदेश अध्यक्ष