सड़क विकास के लिए रक्षा विभाग की जमीन हस्तांतरित करने की गुहार

पिंपरी। संवाददाता : रक्षा विभाग की सीमा से पिंपरी चिंचवड शहर की मंजूर विकास रूपरेखा में कई सड़कें शामिल हैं। बढ़ती आबादी और ट्रैफिक समस्या के चलते अब इन सड़कों का विकास करना जरूरी है। इन सड़कों के विकास के लिए रक्षा विभाग से उसकी जमीनें मनपा को हस्तांतरित करना क्रम प्राप्त है। इसके लिए पिंपरी चिंचवड की महापौर उषा ढोरे के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की।
इस मसले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों की बैठक जल्द आयोजित की जाएगी। समन्वय साधकर यह मसला जल्द से जल्द हल करने का प्रयास किया जाएगा, यह आश्वासन केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस प्रतिनिधि मंडल को दिया। इसकी जानकारी प्रतिनिधि मंडल में शामिल मनपा स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी ने दी है। महापौर उषा ढोरे, स्थायी समिति सभापति मडिगेरी के साथ नगरसेवक मोरेश्वर शेडगे, नगरसेविका माधवी राजापुरे, पूर्व नगरसेवक राजु दुर्गे आदि इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।
मनपा की मंजूर विकास रूपरेखा में रक्षा विभाग की सीमा से पिंपले निलख, पिंपले सौदागर, सांगवी, पिंपले गुरव, दिघी, बोपखेल इन गांवों के आसपास की सड़कें जाती है। इन सड़कों के लिए जरूरी रही जमीन रक्षा विभाग से मनपा को हस्तांतरित नहीं हुई है। बढ़ती आबादी व ट्रैफिक समस्या को ध्यान में रखकर इन सड़कों का विकास होना जरूरी है। रक्षा विभाग की सीमा से कासारवाडी, लांडेवाडी, भोसरी एचसीएमटीआर रोड के लिए सीएमई कॉलेज
की जमीन, पिंपले सौदागर सर्वे नं. 28 व 29 एचसीएमटीआर, सर्वे नं.79 से 119,120 व 121 में से 18 मी रोड, पिंपले निलख में सर्वे नं. 9,12 व 13 में 12 मीटर रोड, सांगवी फाटा से सांगवीगांव में 12 मीटर रोड, बोपखेल में आलंदी रोड से गणेशनगर सर्वे नं. 31, 34, 35, 28,49, 51 व 127, सांगवी में 12 मीटर रोड, पिंपरी मिलिट्री डेअरी फार्म के पास रेल्वे उड्डाणपुल, पिंपले गुरव से सांगवी तक रक्षा विभाग से जाने वाला 12 मीटर और 18 मीटर रोड और भोसरी कासारवाडी में सर्वे नं. 518, 519, 520 से जानेवाले रोड के लिए रक्षा विभाग की जमीन की जरूरत है।