पिंपरी चिंचवड में गणतंत्र दिवस का उत्साह

पिंपरी। सँवाददाता- भारतीय गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह को पिंपरी चिंचवड की उद्योगनगरी में बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दिन पर विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक, खेल और देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों की रेलचेल रही। पिंपरी चिंचवड मनपा मुख्यालय में महापौर उषा उर्फ माई ढोरे के हाथों ध्वजारोहण किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 26 जनवरी से 10 फरवरी तक लोकशाही पखवाड़ा आयोजित करने की शुरुआत भी इस मौके पर की गई। महापौर ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी की।
इस मौके पर उपमहापौर तुषार हिंगे, स्थायी समिति सभापति विलास मडीगेरी, सभागृह नेता एकनाथ पवार, आयुक्त श्रावण हर्डीकर, गुटनेता कैलास बारणे, अ प्रभाग अध्यक्षा शर्मिला बाबर, ब प्रभाग अध्यक्षा करुणा चिंचवडे, नगरसदस्य योगेश बहल,राजेंद्र गावडे, शैलेश मोरे, राजू मिसाल, अमित गावडे, अनुराधा गोरखे, अपर्णा डोके, मीनल यादव, भाऊसाहेब भोईर, बाबू नायर, विजय लांडे, अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटील, अजित पवार, शहर अभियंता राजन पाटील, स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल रॉय, अधिष्ठाता डॉ. राजेंद्र वाबले, सहायक आयुक्त आशादेवी दुरगुडे, चंद्रकांत इंदलकर, मनोज लोणकर, मंगेश चितले, स्मिता झगडे, अण्णा बोदडे, संदिप खोत, प्रभावती गाडेकर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी किरण गावडे, सुरक्षा अधिकारी उदय जरांडे, प्रशासन अधिकारी राजेश आगले उपस्थित थे।
पिंपरी चिंचवड एज्युकेशन ट्रस्ट (पीसीईटी) के रावेत स्थित एस.बी.पाटील पब्लिक स्कूल में प्रजासत्ताक दिन के उपलक्ष्य में एक्सप्लोरेषण डे (ब्रिटीश कौन्सिल-आयएसए) मनाया गया। यहां जपान के लर्निंग सिस्टिम के मुख्य महाप्रबंधक रेमया किकुची ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पुणे और पिंपरी चिंचवड की मेट्रो परियोजना में जापान का सहयोग है। जल्द ही जापान की राजधानी टोकियो और भारत की राजधानी दिल्ली समेत दोनों देशों के प्रमुख शहरों में सीधी हवाई उड़ान शुरू होगी। इस मौके पर पीसीईटी के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर लांडगे, उपाध्यक्षा पद्माताई भोसले, सचिव विठ्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गराडे, विश्वस्त व मंउर्वत्री हर्षवर्धन पाटील, विश्वस्त भाईजान काझी, मुख्याध्यपिका बिंदू सैनी आदि उपस्थित थे।
गोयल गंगा इंटरनैशनल स्कूल में आयर्नमैन के रूप में विख्यात ट्रायथलॉनपटू विश्वकांत उपाध्याय के हाथों ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात पांचवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने परेड में हिस्सा लिया। अनुशासन और एकता का महत्व दर्शाने के लिए बच्चों ने पिरामिड तैयार किया जिसकी उपस्थितों ने खूब सराहना की। इस मौके पर गोयल गंगा इंटरनैशनल स्कूल की निदेशक सोनू गुप्ता, मुख्यध्यापिका भारती भागवाणी उपस्थित थे। यहां दापोडी के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में प्रबोधन प्रतिष्ठान की ओर से गणतंत्र दिवस पर पेपर वाचनालय शुरू किया गया। इसका उदघाटन दापोडी की जनता शिक्षण संस्था के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गारगोटे के हाथों और प्रा. सुनिल तुलसे, संगीता गाडे राजेंद्र आप्पा गायकवाड, संतोष सपकाल, जालिंदर थोरात, चंद्रकांत बाराथे, पत्रकार नाना गायकवाड की मौजूदगी में किया गया।
पूना स्कुल फॉर ब्लाइंड गर्ल्स’ (कोथरूड) की दृष्टिहीन छात्राओं और ‘ममता फाउंडेशन (कात्रज) के एड्सग्रस्त बच्चों ने प्रजासत्ताक दिन मनाया। ‘हेल्पिंग हॅण्ड’ ट्रस्ट ने स्कूल की 120 छात्राओं और 50 एड्सग्रस्त बच्चों के लिए टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबण, हँडवॉश, 50 किलो गेहूं, 40 किलो चावल, 35 किलो आटा व अन्य जीवनावश्यक वस्तुंए बांटी। इस मौके पर हेल्पिंग हॅण्ड’ ट्रस्ट के गिरीश गुरनानी, उमेश गिरासे, रोहन जोरी, विवेक जोरी, गोविंद गुप्ता, अमोल गायकवाड, देवेंद्र गोगावले, प्रीतम पायगुडे, दिनेश राठी, विनायक वरपे आदि उपस्थित थे। पिंपले गुरव में महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल की ओर से आयोजित समारोह में नगरसेवक सागर आंघोलकर, नगरसेवक महेश जगताप, शशिकांत कदम, मानवी हक संरक्षण जागृति के शहराध्यक्ष आन्ना जोगदंड की उपस्थिती में ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही बच्चों में मिठाई भी बाँटी गई। इस मौके पर केंद्र संचालक प्रदिप बोरसे, भैरवनाथ ज्येष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष रामचंद्र कदम, सचिव जालिंदर दाते, उपाध्यक्ष बबन रानडे, कार्याध्यक्ष येलवे, गुणवंत कामगार संगिता जोगदंड, मनोज खैरनार, एस,डी विभुते, दिव्यांग संस्था की मोना कुलकर्णी आदि उपस्थित थे।