भड़काऊ संदेशों पर लगेगी लगाम! केंद्र ने वॉट्सऐप को दिए निर्देश

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को वॉट्सऐप को निर्देश दिया कि वह गैर-जिम्मेदार और विस्फोटक संदेशों को अपने प्लेटफॉर्म पर फैलने से रोके। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीक मंत्रालय ने वॉट्सऐप को चेतावनी देते हुए कहा है कि फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से बच नहीं सकती। मंत्रालय ने असम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में हुई दुर्भाग्यपूर्ण हत्याओं को बेहद दुखद और अफसोसनाक’ बताते हुए कहा कि वॉट्सऐप जैसे मंचों का दुरुपयोग कर भड़काऊ सामग्री और गलत को बार-बार शेयर करना चिंता की बात है।

ज़रूरी कदम उठाएं
सरकार ने वॉट्सऐप के वरिष्ठ अधिकारियों से भी अपनी नाराजगी जाहिर की है और उन्हें सलाह दी गई है कि फर्जी, भड़काऊ और सनसनीखेज संदेशों को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं। इसके अलावा केंद्र ने राज्य सरकारों को भी इस तरह की घटनाओ और भड़काऊ व फर्जी संदेशों को फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।