रेणु शर्मा ने धनंजय मुंडे के खिलाफ बलात्कार की शिकायत ली वापस, बताई ये वजह

मुंबई : ऑनलाइन टीम – सामाजिक न्याय मंत्री और राकांपा नेता धनंजय मुंडे पर रेणु शर्मा द्वारा बलात्कार का आरोप लगाने के बाद यह मुद्दा खूब चर्चा में रहा। धनंजय मुंडे पर लगे आरोपों के बाद भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा ने सोमवार को उनके इस्तीफे की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन किया। लेकिन, अब रेप का आरोप लगाने वाली रेणु शर्मा ने धनंजय मुंडे के खिलाफ बलात्कार की शिकायत वापस ले ली है। जिससे धनंजय मुंडे को राहत मिल गयी है।

रेणु शर्मा जिन्होंने धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाया था। अब उन्होंने मुंडे के खिलाफ बलात्कार की शिकायत वापस ले ली है। उन्होंने कहा है कि मैं पारिवारिक कारणों से शिकायत वापस ले रही हूं। जानकारी के मुताबिक, रेणु शर्मा के वकीलों ने भी केस को छोड़ दिया है। इससे पहले धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली एक युवती भी जांच में शामिल थी। उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। उसने कुछ दिन पहले ट्वीट भी किया था। जिसमें लिखा था कि ‘अगर आप सब चाहते हैं तो मैं वापस ले लूंगी।’

शिकायतकर्ता महिला ने क्या आरोप लगाया था?

2006 से चार-एक साल के अलावा धनंजय मुंडे ने मेरा इस्तेमाल किया। वे 2013 से मुझे मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने मुझे आश्वाशन देकर मेरा इस्तेमाल किया। मैं बर्बाद हो गयी। शिकायतकर्ता ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया था कि उसने मुझसे शादी करने का वादा करके मेरा फायदा उठाया। धनंजय मुंडे पर मेरी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो थे। उसने वीडियो कॉल पर भी सेक्स की मांग की और फिर सेक्स किया। मैं जिंदगी में कुछ करना चाहती थी। मेरा बहुत महत्वाकांक्षी था। लेकिन मुंडे ने गलत इस्तेमाल किया। महिला ने एक गंभीर आरोप लगाया था कि उन्होंने केवल मेरा इस्तेमाल किया था, यह वादा करते हुए कि मैं तुम्हारे पीछे मजबूती से खड़ा रहूँगा।