रेणु शर्मा पुणे रेल मंडल की डीआरएम बनी, संभाली कुर्सी

पुणे : समाचार ऑनलाइन –  पुणे रेल मंडल के डीआरएम का पदभार रेणु शर्मा ने सोमवार को ग्रहण कर लिया. रेणु शर्मा भारतीय रेल कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) 1990 बैच की अधिकारी हैं. उन्होंने ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है. श्रीमती शर्मा आरडीएसओ, लखनऊ में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं. इन्हें भारतीय रेलवे के विभिन्न पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव प्राप्त है. रेल सेवा के दौरान इन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व रेलवे, मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली और आरडीएसओ लखनऊ में विभिन्न पदों पर कार्य किया है.

श्रीमती शर्मा ने मानव संसाधन से संबंधित कामकाज का व्यापक रूप से कंप्यूटरीकरण करने में बड़ी भूमिका निभाई है. इसी के साथ उन्होंने आरडीएसओ के पेंशनभोगियों के लिए  एक एप्लीकेशन भी तैयार किया है.
इन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, मुबंई से कार्मिक प्रबंधन और औद्योगिक संबंध में तथा इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद से रणनीतिक प्रबंधन (डीींरींशसळल चरपरसशाशपीं) में तथा सिंगापुर और मलेशिया में एडवांस मैनेजमेंट ट्रेनिंग में हिस्सा लिया है.

श्रीमती शर्मा ने पुणे मंडल पर सुरक्षित गाड़ी संचालन, यात्री सुविधाओं, गाड़ियों की पंक्चुयलिटी को बेहतर बनाने, तथा रेल राजस्व बढाने को अपनी प्राथमिकताओं में रखा है. यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने दी.

visit : punesamachar.com