जाने माने फिल्ममेकर बुद्धदेब दासगुप्ता का आज निधन, लंबे समय से थे बीमार

ऑनलाइन टीम- जाने माने बंगाली फिल्ममेकर बुद्धदेब दासगुप्ता का आज निधन हो गया। वो 77 साल के थे। बुद्धादेब दासगुप्ता ने आज सुबह कोलकाता स्थित निवास में आखिरी सांस ली। वो काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी पांच फिल्में बेस्ट फिल्म का National Film Award भी जीत चुकी हैं।

वो एक साल से ज्यादा समय से बीमार थे और लंबे समय से उनका डायलिसिस चल रहा था। आज भी उनका डायलिसिस होने वाला था लेकिन उससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। दासगुप्ता का फिल्म मेकिंग और साहित्य दोनों में ही बड़ा नाम था। उनकी मशहूर फिल्मों में बाघ बहादुर, Tahader Katha, Charachar और Uttara शामिल है।

फिल्म Uttara और Swapner Din के लिए उन्होंने दो बार बेस्ट डायरेक्शन के लिए National Awards मिल चुका है।

उन्हें एक कवि के तौर पर भी जाना जाता है। 2008 में स्पेन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

बुद्धदेव दास गुप्ता ने हिंदी फिल्में भी बनाई हैं। उनकी हिंदी फिल्म अंधी गली 1984 में रिलीज हुई जिसमें दीप्ति नवल, महेश भट्ट और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिका में थे। 2013 में उनकी डार्क कॉमेडी फिल्म अनवर का अजब किस्सा रिलीज हुई जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे हैं।