राहत: पानी की किल्लत झेल रहे चेन्नईवासियों के लिए पानी लेकर पहुंची ट्रेन

समाचार ऑनलाइन – पिछले काफी समय से भारी पानी की किल्लत झेल रहे चेन्नईवासियों को अब थोड़ी राहत मिल पाएगी, क्योंकि इस समस्या को देखते हुए तमिलनाडू सरकार ने आज शुक्रवार को चेन्नई के लिए ट्रेन से 25 लाख लीटर पानी भेजा है.

तमिलनाडु के जोलारपेट्टे से चेन्नई के लिए रवाना हुई ट्रेन 25 लाख लीटर पानी लेकर विल्लिवक्कम पहुंची है. संबंधित अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ट्रेन के 50 डिब्बों में पानी है. हर डिब्बे में 50,000 लीटर पानी है. ट्रेन सुबह सात बजकर 20 मिनट पर जोलारपेट्टे से रवाना हुई थी. हालांकि ट्रेन को गुरुवार को वहां पहुंचना था लेकिन वाल्व में रिसाव होने के कारण आने में देरी हों गई.

चेन्नई के कई क्षेत्रों में पिछले चार महीने से पानी की किल्लत है. यहां पर भूजल लगातार खत्म होता जा रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया था.