MSEDCL से किसानों को राहत, ‘इतने’ सारे किसान बकाया से मुक्त

पुणे (Pune News) – MSEDCL | पुणे (Pune) जिले के 1 लाख 8 हजार 130 किसानों ने भाग लिया है। एमएसईडीसीएल (MSEDCL) के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक अंकुश नाले (Ankush Nale) ने बताया कि 28 हजार 587 किसानों (Farmers) को बिजली बिल (Electricity Bill) से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है।

कृषि पंप बिजली कनेक्शन नीति 2020  (Agriculture Pump Electricity Connection Policy 2020) से कृषि पंप (Agriculture Pump) बिजली बिल (Electricity Bill) से बकाया से छुटकारा पाने के लिए किसानों को पुराने बकाया पर 66 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यदि मार्च 2022 तक 50 प्रतिशत बकाया का भुगतान किया जाता है, तो शेष 50 प्रतिशत बकाया भी माफ कर दिया जाएगा। वर्तमान में MSEDCL की वित्तीय स्थिति बहुत खराब है। इसके परिणामस्वरूप बकाया राहत योजना में शामिल नहीं होने वाले और अपने वर्तमान बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने वाले किसानों के कृषि पंपों की बिजली आपूर्ति (Electricity supply) बाधित हो रही है।

MSEDCL किसानों से कृषि पंप कनेक्शन नीति के बारे में गांवों में जागरूकता पैदा करके बिजली बिल बकाया से छुटकारा पाने की अपील कर रहा है। इस योजना में भाग लेने के लिए किसानों को कृषि पंपों के कम से कम वर्तमान बिजली बिलों का भुगतान करना आवश्यक है। साथ ही जिले में ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) के बुनियादी विकास व ग्रामीण विद्युत वितरण व्यवस्था (rural electricity distribution system) पर बकाया व चालू बिलों का 66 प्रतिशत खर्च किया जा रहा है।

बकाया नि:शुल्क योजना में भाग ले रहे किसान –

1,08,130

बकाया का भुगतान
84 करोड़ 68 लाख

वर्तमान बिजली बिलों का भुगतान
91 करोड़ 60 लाख

बकाया मुक्त किसान
28 हजार 587

बबन बाळाजी भोर (Baban Balaji Bhor), शेतकरी, निरगुडसर (ता. आंबेगाव) ने कहा – मेरे पास 10 एचपी का कृषि पंप है। इस पंप का बिल बकाया 46,486 था। एमएसईडीसीएल (MSEDCL) की बकाया नि:शुल्क योजना में भाग लेने के लिए मुझे 23,682 हजार रुपए माफ किए गए।

 

 

 

Maharashtra Night Curfew | राज्य में फिर से नाईट कर्फ्यू लगने की संभावना

Ajit Pawar | कोरोना बढ़ा तो इसके लिए कौन जिम्मेदार ? जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अजीत पवार ने केंद्र से किया सवाल (वीडियो)