बिजली उपभोक्ताओं को राहत! 1 अप्रैल से बिजली होगी सस्ती

मुंबई : ऑनलाइन टीम – बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। दरअसल पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र में बिजली बिल को लेकर लगातार विरोध हो रहा था। इसे देखते हुए अब महाराष्ट्र सरकार ने बिजली दरें कम करने का अहम फैसला लिया है। एमईआरसी ने 1 अप्रैल 2021 से बिजली दरों में लगभग 2 से 5 प्रतिशत की कमी करने का निर्णय लिया है।

एमईआरसी ने एफएसी के माध्यम से बिजली कंपनियों के फंड का उपयोग करके उपभोक्ताओं को उसका लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया है। एमईआरसी से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 2020 में एफएसी के माध्यम से जनता को राहत देने की शुरूआत की गई। मार्च 2020 से मार्च 2021 तक सभी निवासियों, दुकानों, कंपनियों और उद्योग के लिए 10 प्रतिशत बिजली की दरें कम गईं। इस साल 1 अप्रैल से टाटा, अदानी, बेस्ट, महावितरण बिजली कंपनी को बिजली दरें कम करने के निर्देश दिए गए हैं।

महावितरण –  आवासीय इमारतों को 1 प्रतिशत और गैर-आवासीय कंपनियों, उद्योग को 2 से 5 प्रतिशत की राहत।

बेस्ट –  आवासी इमारतों को 0.1 प्रतिशत तो गैर-आवासीय, कंपनी, इंडस्ट्री को 0.3 से 2.7 प्रतिशत की राहत।

अदानी – आवासी इमारतों को 0.3 फीसदी और  गैर-आवासीय, कंपनी, इंडस्ट्री को को 1.4 से 1.6 प्रतिशत की राहत।

टाटा – आवासी इमारतों को 4.3 प्रतिशत और गैर-आवासीय, कंपनी, इंडस्ट्री को 1.1 से 5.8 प्रतिशत की राहत।