Reliance JioFiber: रिलायंस जिओ फाइबर हुआ लॉन्च, जानें पूरा प्लान और क्या-क्या मिल रहा फ्री

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा जियो फाइबर को कल लॉन्च कर दिया। इसे देश के 1600 शहरो में लॉन्च करने की योजना है। जियो फाइबर सौ प्रतिशत फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस है जो कि 100 Mbps से शुरू होकर 1 Gbps तक जाएगी। रिलायंस ने इसे 699 रुपये मासिक किराये पर न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड देने की पेशकश की है।

इस प्लान पर ब्ल्यूटूथ स्पीकर और 1299 के प्लान पर एचडी टीवी फ्री मिलेगा। जियो गीगा फाइबर के प्लान 699 रुपये से लेकर 8,499 रुपये मासिक में उपलब्ध हैं। इसके अलावा जियो वेलकम ऑफर भी दे रहा है। जियो द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, जियो फाइबर के साथ जियो 4K सेट टॉप बॉक्स मिलेगा, जो सिर्फ आपके पारंपरिक ट्रेडिशनल केबल का काम नहीं करेगा, बल्कि इस पर आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉडियो कॉलिंग, एप्स का एक्सेस, ऑनलाइन गेमिंग आदि फीचर मिलेंगे।

जिओ फाइबर सर्विस से जुड़ी सेवाएं –
– अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)
– मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग
– टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग
– एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स
– गेमिंग
– होम नेटवर्किंग
-डिवाइस सिक्योरिटी
– वर्चुअल रियलिटी का अनुभव
– प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म

जियो फाइबर वेलकम ऑफर
– जियो होम गेटवे
– जियो 4K सेट टॉप बॉक्स
– टेलीविज़न सेट (गोल्ड प्लान और उससे ऊपर के प्लान के साथ)
– अपने पसंदीदा ओटीटी एप्लिकेशन की सदस्यता
– असीमित वॉयस और डेटा

ये हैं मासिक प्लान्स –
1 ब्रॉन्ज प्लान – 699 रुपये – इस प्लान में ग्राहकों को ब्ल्यूटूथ स्पीकर मिलेगा। इस प्लान में 100 एमबीपीएस और 1200 जीबी मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 8,388 रुपये में मिलेगा।

2 सिल्वर प्लान – 849 रुपये – इस प्लान में ट्रंप2 का ब्ल्यूटूथ स्पीकर मिलेगा। इस प्लान में 100 एमबीपीएस और 2400 जीबी मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 10,188 रुपये में मिलेगा।

3 गोल्ड प्लान – 1,299 रुपये – इस प्लान में 24 इंच एचडी टीवी फ्री मिलेगा। इस प्लान में 250 एमबीपीएस और 12000 जीबी मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 31,176 रुपये में मिलेगा।

4 डायमंड प्लान – 2,499 रुपये – इस प्लान में 24 इंच एचडी टीवी फ्री मिलेगा। इस प्लान में 500 एमबीपीएस और 15000 जीबी मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 29,988 रुपये में मिलेगा।

5 प्लैटिनम प्लान – 3,999 रुपये – इस प्लान में 32 इंच एचडी टीवी फ्री मिलेगा। इस प्लान में 1 जीबीपीएस और 30000 जीबी मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 47,988 रुपये में मिलेगा।

6 टाइटैनियम प्लान – 8,499 रुपये – इस प्लान में 43 इंच एचडी टीवी फ्री मिलेगा। इस प्लान में 1 जीबीपीएस और 60 हजार जीबी मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान 1,01,988 रुपये में मिलेगा।

बता दें कि अगर आप इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते है तो www.jio.com पर विज़िट करें इसके बारे जानकारी ले सकते है। इसके अलावा JioFiber के लिए रजिस्टर करें। अगर जियो फाइबर आपके एरिया में उपलब्ध है तो जल्द ही सर्विस रिप्रेज़ेंटेटिव आपको संपर्क करेंगे।