पहले पुनर्वास फिर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई

संत तुकाराम नगर के टपरी चालकों की हड़ताल; निकाला मनपा पर मुख्यालय पर मोर्चा

पिंपरी। पुणे समाचार

बीते कुछ दिनों से पिंपरी के संत तुकारामनगर, महेशनगर, वल्लभनगर इलाकों में लगातार जारी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से यहां के टपरी (स्टाल) चालकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने हड़ताल कर पिंपरी चिंचवड़ मनपा पर मोर्चा लाकर पहले पुनर्वास फिर कार्रवाई की पुरजोर मांग की।

कष्टकरी कामगार पंचायत व टपरी चालकों के नेता बाबा काम्बले के नेतृत्व में संत तुकाराम नगर से मनपा मुख्यालय तक निकाले गए इस मोर्चे में  अजीज शेख, प्रल्हाद कांबले, रमेश शिंदे, धर्मराज जगताप, बलीराम काकडे, माऊली शिंदे, पवन परदेशी, संतोष परदेशी, प्रकाश बाल, नियाज देसाई, हेमंत मोरे, विजय शिंदे आदि समेत संत तुकारामनगर, महेशनगर, वल्लभनगर इलाकों के टपरी चालक भारी संख्या में शामिल हुए।

संत तुकारामनगर, महेशनगर, वल्लभनगर इलाकों के समावेश वाले प्रभाग में सत्ताधारी भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थानीय नगरसेवकों के बीच टपरी हटाओ कार्रवाई को लेकर सियासत शुरू है। दोनों एकदूसरे के समर्थकों के टपरी, स्टाल आदि हटाने को लेकर आग्रही है। इसके चलते मनपा के अमले द्वारा यहाँ कार्रवाई की जा रही है। पंचायत ने इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करते हुए पहले पुनर्वास फिर कार्रवाई का नारा बुलंद किया है। कार्रवाई पर विरोध के चलते मनपा के अमले और टपरी चालकों के बीच काफी विवाद भी हुआ।

कुल मिलाकर संत तुकारामनगर, महेशनगर, वल्लभनगर इलाकों में जारी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से सियासत गरमा गई है। इसी कड़ी में आज दोपहर यहां के टपरी चालकों ने हड़ताल कर संत तुकाराम नगर से मनपा मुख्यालय तक मोर्चा निकाला। स्थानीय नगरसेवकों के बीच जारी सियासी विवाद के चलते की जा रही इस कार्रवाई में अधिकृत टपरी चालकों को बेवजह निशाना बनाये जाने का आरोप किया जा रहा है। पहले पुनर्वास फिर कार्रवाई का नारा बुलंद करते हुए आंदोलनकारियों ने सर्वेक्षण कर हॉकर्स झोन बनाने की मांग की है।