जरूरी खबर ! बेबी केयर सेंटर्स का पुणे मनपा के पास रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

शिवाजीनगर : समाचार ऑनलाइन – राष्ट्रीय बेबी केयर सेंटर योजना के अंतर्गत शहर के सभी बेबी केयर सेंटर्स को पुणे मनपा के पास रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के लिए दो दिसंबर तक मनपा भवन में आवेदन करने की अवधि दी गई है. जरूरी कागजातों से साथ मनपा के पास आवेदन जमा करने की अपील पुणे मनपा के उपायुक्त सुनील इंदलकर ने शहर के सभी बेबी केयर सेंटर्स से की है.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सुनील इंदलकर ने कहा कि शहर के सभी बेबी केयर सेंटर्स से कागजातों के साथ आवेदन मनपा को पेश करने की अपील की गई है. इसके लिए 23 नवंबर को विज्ञापन भी प्रकाशित किया गया था. शहर के सभी अनुदानित और प्राइवेट बेबी केयर सेंटर्स को 2 दिसंबर तक मंजूरी हेतु जरूरी कागजात और फोटो पेश करने की अपील पुणे मनपा की ओर से की गई है. केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार अनुदानित बेबी केयर सेंटर्स को केंद्र सरकार से 60 प्रतिशत, मनपा से 30 प्रतिशत अनुदान मिलेगा और संबंधित संस्था का अनुदान 10 प्रतिशत रहेगा. मनपाओं को संबंधित 30 प्रतिशत अनुदान देना है, इसलिए बजट बनाकर उसे मंजूरी लेना आवश्यक है.

बेबी केयर सेंटर्स के लिए जो नियमावली लागू की जाती है. उस पर अमल होता है या नहीं? इस पर अब ध्यान रखा जाएगा. बेबी केयर सेंटर के बारे में बनाए गए मापदंडों पर अमल होता है या नहीं, सभी सुविधाओं की जांच, प्रशिक्षित कर्मचारी आदि बातों का ध्यान रखा जाएगा. अब तक बेबी केयर सेंटर्स का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से शहर में कितने सेंटर्स है, इसकी जानकारी नहीं थी. अब सभी सेंटर्स का रजिस्ट्रेशन होने के बाद संख्या स्पष्ट हो जाएगा. शहर के सभी बेबी केयर सेंटर द्वारा मनपा के पास आवेदन करना अनिवार्य है. सभी सेंटर्स को जानकारी मिले इसलिए मनपा द्वारा समूह संघटिकाओं को इस बारे में जानकारी जमा करने तथा बेबी केयर सेंटर को इस बारे में विस्तृत जानकारी देने को बताया गया है.