रेजीमेंट हवलदार की यूनिफॉर्म फाड़ी, आरोपी गिरफ्तार

येरवड़ा : समाचार ऑनलाइन – आगा खान परिसर के ड्रंक्रीन लाइन में बगैर हेल्मेट  टू-व्हीलर चला रहे सवार को रोके जाने पर नाराज होकर युवक ने रेजीमेंट पुलिस हवलदार की यूनिफॉर्म फाड़ दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार की रात पौने 9 बजे येरवड़ा के आगा खान पैलेस परिसर में यह घटना घटी.

इस मामले में गौरव सिंह (उम्र 33 वर्ष, नि. ड्रंक्रीन लाइन, येरवड़ा) ने येरवड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर हनुमंत भास्कर गुट्टे (उम्र 23 वर्ष, नि. येरवड़ा) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौरव सिंह कमांड कम्पोजिट सिग्नल रेजीमेंट में हवलदार पद पर तैनात है. बुधवार को वे ड्रंक्रीन लाइन परिसर में ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान हनुमंत बगैर हेल्मेट के टू-व्हीलर पर वहां पहुंचा. उसे गौरव सिंह ने रोक लिया. इस बात से नाराज होकर उसने गौरव सिंह के साथ गाली-गलौज की और यूनिफॉर्म फाड़ दिया. इस मामले में पुलिस सब-इंस्पेक्टर हनुमंत भोसले मामले की जांच कर रहे हैं.