वाटर मैनजमेंट को लेकर राज्य में आया सुधार, ‘इस’ सूची में हासिल हुई 9 वीं रैंक

पुणे: पुणे समाचार- देश के कई राज्य वाटर मैनजमेंट (जल प्रबंधन) को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं. लेकिन वाटर मैनजमेंट को लेकर अगर ओवरआल प्रदर्शन देखा जाए, तो यह अभी भी तय मापदन्डों से काफी नीचे है. इस सन्दर्भ में शुक्रवार को नीती अयोग ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की वाटर मैनजमेंट इंडेक्स लिस्ट जारी की है. इस दौरान आयोग ने उपरोक्त जानकारी साझा की. साथ ही आयोग भारत की पानी की चुनौती से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया है.

 नीति आयोग ने वाटर मैनजमेंट को लेकर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने पर गुजरात को पहली रैंकिंग हासिल हुई, जबकि इस लिस्ट में दिल्ली सबसे आखरी स्थान प्राप्त किया. महाराष्ट्र की जनता के लिए ख़ुशी की बात यह है कि, राज्य की स्थिति दिल्ली से बेहतर साबित हुई. क्योंकि इस सूची में महाराष्ट्र का नंबर 9 वां है.

बता दें कि मूल्यांकन किए गए 80% राज्यों ने अपने जल प्रबंधन स्कोर में सुधार किया है, लेकिन 27 राज्यों में से 16  राज्यों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.