कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

बेंगलुरु, 7 अगस्त (आईएएनएस) – भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मानसून की भारी बारिश और तेज हवाओं के कहर के चलते बुधवार को अगले 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित जिले के स्कूल और कॉलेजों की बुधवार और गुरुवार को छुट्टी रहेगी।

क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी होने का मतलब है कि मौसम के अत्यधिक खराब होने की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र के लोगों को खुद का और बाकी लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखने की जरूरत है। इस दौरान बड़े पैमाने पर क्षति होने के साथ ही यात्रा और बिजली सेवा प्रभावित होने की प्रबल संभावना है।