अर्जुन रामपाल के घर पर फिर रेड, तलाशी अभियान अभी जारी 

मुंबई. ऑनलाइन टीम : बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन केस में सोमवार को एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल  के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर फिर छापेमारी की। तलाशी अभियान अभी जारी है। जानकारी के अनुसार, एनसीबी ने उनके गैजेट्स जब्त कर लिए हैं। अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को 11 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जांच एजेंसी ने रामपाल के ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

बता दें कि एनसीबी ने पिछले महीने गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई अगिसिलाओस को गिरफ्तार किया था। तब अगिसिलाओस के पास चरस और अल्प्राजोलम टैबलेट मिली थी।  उसे लोनावाला से गिरफ्तार किया गया था। उससे मिले सुरागों के आधार पर अब अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारा। जांच एजेंसी के मुताबिक, अगिसिलाओस ड्रग्स सप्लाई करता था। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने उसकी सप्लाई चेन से जुड़े सबूत भी जुटाए हैं। इस चेन में शामिल दूसरे ड्रग पैडलर्स को भी आरोपी बनाया गया है।

घौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया था।  एनसीबी ने शबाना को कोर्ट में पेश करने से पहले उनका सरकारी अस्पताल में मेडिकल चेकअप करवाया। इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  की कार्रवाई में टेलीविजन अभिनेत्री प्रीतिका चौहान  और ड्रग पेडलर फैसल को पकड़ा गया था। गांजा रखने के आरोप में दोनों की गिरफ्तार हुई थी।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या केस में बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन सामने निकलकर आया था। इसके बाद से एनसीबी एक्शन में आई और अब तक रिया चक्रवर्ती समेत लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रिया को अक्टूबर में बेल दे दी गयी थी। रिया से पहले उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था। वह अभी भी कस्टडी में हैं और उनकी बेल की अर्जी खारिज की जा चुकी है।