JNU में गेस्ट फैकल्टी पद पर निकली भर्तियां, ऐसे कर सकते है अप्लाई

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) ने गेस्ट फैकल्टी पद (मानसून सेमेस्टर 2019) के लिए इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2019 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। जेएनयू ने गेस्ट फैकल्टी पद के लिए कुल 5 वैकैंसी निकाली हैं।

पद का नाम –
गेस्ट फैकल्टी पद
पदों की संख्या – 5 पद
स्कूल ऑफ़ संस्कृत – 4 पद
सेंटर फॉर चाइनीस और साउथ ईस्ट एशियाई स्टडीज, एसएलएल और सीएस – 1 पद।

शैक्षणिक योग्यता –
स्कूल ऑफ़ संस्कृत और इंडिक स्टडीज
अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स संस्कृत/पाली में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमए हो, इसके साथ ही NET क्वालीफाई हो।
-संस्कृत/पाली और इंग्लिश पढ़ने, लिखने, बोलने की योग्यता हो
-संस्कृत कम्प्यूटेशनल लिंग्विस्टिक्स में गेस्ट फैकल्टी पद के लिए, कैंडीडेट्स ने MPhil/PhD लेवल पर पर शोध किया हो।

सेंटर फॉर चाइनीस और साउथ ईस्ट एशियाई स्टडीज, एसएलएल और सीएस
-55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री हो।
-MPhil डिग्री हो।
-NET (पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वालों के लिए अनिवार्य)
-टीचिंग अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

अंतिम तिथि –
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2019 है।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से अप्लाई कर सकते है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://jnu.ac.in/sites/default/files/career/GuestFacultyAdvertisement.pdf

ऐसे करें अप्लाई-
इच्छुक व्यक्तीअपना आवेदन (हार्ड कॉपी) जेएनयू वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्मेट के अनुसार भेजें। इस पते पर भजें- सहायक रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट (रूम नंबर- 131), एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली -110067।

एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ये डॉक्यूमेंट्स भी भेजें – मार्कशीट, डिग्री, नेट सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट इत्यादि।

नोट- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाने के लिए केवल ईमेल भेजा जाएगा।

visit : punesamachar.com