भारतीय डाक ‘इन’ पदों पर कर रहा है 5476 बंपर भर्तियाँ, 10 वीं पास भी बगैर परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी  

समाचार ऑनलाइन- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. इंडियन पोस्ट अपने यहाँ 5476 बंपर भर्तियाँ करने जा रहा है, जिसके लिए सिर्फ 10 वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है. भारतीय डाक विभाग द्वारा इस भर्ती प्रक्रियां के दौरान ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवकों की भर्ती की जाएंगी.

इन 3 सर्कलों में होगी नियुक्तियां
बता दें कि डाक विभाग द्वारा तेलंगाना (970 वैकेंसी), छत्तीसगढ़ (1799 वैकेंसी) और आंध्र प्रदेश (2707 वैकेंसी) सर्किल के लिए भर्तियाँ की जा रही हैं. इनमें से ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. अगर आप भी इन पदों पर अपनी सेवाएँ देना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अप्लाई करें, क्योंकि इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं ऑनलाइन आवेदन और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 14 नवंबर, 2019तय की गई  है. इच्छुक आवेदक ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं.

योग्यता
शैक्षणिक योग्यता- 10वीं पास

भाषा ज्ञान- 10वीं कक्षा गणित और इंग्लिश विषय के साथ उत्तीर्ण की हो. आवेदक जिस सर्किल से संबंध रखता हो, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है.

आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा- 40 वर्ष
नोट- सरकार के नियमों के मुताबिक आयु में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी. अर्थात आवेदकों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी।

यदि उम्मीदवार 10वीं से अधिक पढ़ा हुआ है, तब भी चयन के लिए 10वीं क्लास को ही आधार बनाया जाएगा.

यहाँ करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline पर जाकर रजिस्टर करें और यहीं से आवेदन भी करें.

visit : punesamachar.com