जांबाज पॉइंट मैन मयूर शेलके को राष्ट्रपति शौर्य पुरस्कार देने की शिफारिश

सांसद श्रीरंग बारणे का आश्वासन
पिंपरी। समयसूचकता दिखाते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर रेलवे ट्रैक पर गिरे मासूम बच्चे की जान बचाने वाले मध्य रेल के मुंबई विभाग में पॉइंट मैन के तौर पर कार्यरत मयूर शेलके को राष्ट्रपति शौर्य पुरस्कार मिलने की शिफारिश करेंगे। यह आश्वासन मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे ने दिया है। गुरुवार को कर्जत तहसील कार्यालय में मयूर को बारणे के हाथों सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांसद ने उक्त बातें कही।
मयूर शेलके मावल लोकसभा क्षेत्र के कर्जत में नेरल तलवडे के निवासी हैं। सांसद बारणे ने आज उन्हें कर्जत तहसील कार्यालय में सम्मानित किया और उनके साहस की सराहना की। सांसद बारणे ने कहा, मध्य रेलवे के वांगानी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को पार करते समय एक छोटा लड़का अपना संतुलन खो बैठा और रेल की पटरियों पर गिर गया। प्वाइंटमैन मयूर शेलके ने बिना देर किए यह महसूस किया कि ट्रेन के पास आते ही लड़के का एक्सीडेंट हो जाएगा। ट्रेन आने से कुछ सेकंड पहले, मयूर ने लड़के को बचाया और खुद प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया।
मयूर ने बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। उनके साहस के बारे में सराहना करने के लिए शब्द कम साबित होंगे। मयूर हम सभी का गौरव है। उन्होंने खुद रेलवे विभाग में काम करते हुए बच्चे की जान बचाई है। शेलके परिवार को बधाई देता है। उनके कार्य, विचार हमारे और समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने अतुलनीय बहादुरी दिखाई। उन्हें राष्ट्रपति बहादुरी पुरस्कार के लिए माना जाना चाहिए। सांसद बारणे ने कहा कि राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए मयूर के नाम की सिफारिश करेंगे।
कर्जत तहसील कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में इस अवसर पर मयूर के माता-पिता, कर्जत नगर परिषद की अध्यक्षा सुवर्ण जोशी, विधायक महेंद्र थोर्वे, प्रांतधिकारी वैशाली परदेशी, तहसीलदार विक्रम देशमुख उपस्थित थे।