कश्मीर में बगावत…एक साथ तीन नेताओं ने छोड़ा महबूबा का साथ, पार्टी से भी दिया इस्तीफा

जम्मू. ऑनलाइन टीम : जम्मू-कश्मीर में बगावत की नई खबर सामने आ रही है। यह बगावत महबूबा मुफ्ती के 3 नेताओं ने किया है। महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को  तीन  नेताओं ने झटके में छोड़ दिया। पार्टी से इस्तीफा देने वालों में धमन भसीन, फुलेल सिंह और प्रीतम कोतवाल शामिल हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने यह कहते हुए इस्तीफा दिया कि सांप्रदायिक तत्वों ने पार्टी को हाइजैक कर लिया है। ऐसे में हमारे पास पार्टी को छोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।

गुपकार गठबंधन के लिए यब बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। पीडीपी से इस्तीफा देने वाले भसीन और फलैल सिंह पार्टी के संस्थापक सदस्य थे और मुफ्ती मोहम्मद सईद के करीबी थे। उन्होंने अपने पत्र में कहा  है कि हमने अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगाते हुए पीडीपी  की स्थापना के पहले दिन भ्रष्ट और वंशवादी नेशनल कॉन्फ्रेंस का अल्टरनेटिव, सेक्युलर विकल्प देने के उद्देश्य से पार्टी जॉइन की। दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद का भी विजन यही था, लेकिन उनके एजेंडे को त्याग दिया गया और पीडीपी नेशनल कॉन्फ्रेंस की बी टीम बन गई है।

बता दें कि 15 नवंबर को पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने डीडीसी चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर इस्तीफा दिया था। बेग भी 1998 में पीडीपी की स्थापना के वक्त से पार्टी से जुड़े हुए थे। इसी तरह, पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष वाहिद उर रहमान पारा को वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव के दौरान आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ मिलकर साजिश रचने के आरोप में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया था। हाल ही में उसने जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों के लिए दक्षिण कश्मीर में पुलवामा से अपना नामांकन कराया था।  पारा दक्षिण कश्मीर खासकर आतंकवादग्रस्त पुलवामा में पीडीपी का अहम नेता था।