अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला और इंदिरा गाँधी की मुलाकात की रियल कहानी यहां पढ़िए

मुंबई, 18 जनवरी – शिवसेना नेता संजय राऊत ने जब से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के डॉन करीम लाला से मुलाकात का बयान दिया है. इसे लेकर मचा राजनीतिक तूफान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक टीवी चैनल ने जब इस मामले की जाँच की तो पता चला कि दोनों के बीच सिर्फ एक मुलाकात हुई थी और वह भी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में जहां पदम् पुरस्कार दिए जा रहे थे.

1973 में फेमस लेखक अभिनेता और कवि हरिंद्रनाथ चट्टोपाध्याय को पदमभूषण पुरस्कार दिया जाना था. जब लेखक  यह पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली जा रहे थे तभी करीम लाला ने उनसे गुजारिश की कि वह राष्ट्रपति भवन देखना चाहते है और साथ ही चलने  निवेदन किया। इस पर लेखक उन्हें साथ लेकर गए. इस समारोह में इंदिरा गाँधी भी मौजूद थी.
पुरस्कार वितरण के बाद जब लोग आपस में मिल रहे थे तो उसी दौरान करीम लाला ने इंदिरा गाँधी से मुलाकात की और एक तस्वीर खिंचवाई।  यही फोटो 47 साल बाद वायरल हुई है. इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच कोई दूसरी मुलाकात नहीं हुई.